अंतराष्ट्रीय

अमेरिका में मौसम की मार से हाहाकार,2300 से अधिक उड़ानों को करना पड़ा रद्द

Bomb cyclone in US: अमेरिका में मौसम की मार से हाहाकार मचा है. कई राज्यों में तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है. वहीं लगातार हो रही बर्फबारी भी लोगों पर आफत बनकर टूटी है. इस बीच सीजन में पहली बार और क्रिसमस की छुट्टियों से पहले, भारी हिमपात और जमा देने वाले तापमान के चलते 2300 से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा है.

आईपीएल (IPL)ऑक्शन में भारत के 273 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे

लगातार हो रहे हिमपात, रुक-रुक कर हो रही बारिश और शीत लहरों की वजह से पूरे अमेरिका की हवाई यात्राओं के अलावा रोड़ और रेल यातायात (एमट्रैक पैसेंजर ट्रेन सर्विस) भी बुरी तरह से बाधित हुई है. फ्लाइट ट्रैकिंग साइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, देश की सभी हवाई यातायात कंपनियों बीती शाम 7 बजे तक 2270 से अधिक अमेरिकी उड़ानें रद्द कर दीं और इसी के साथ आज शुक्रवार के लिए करीब 1000 उड़ानों को रद्द कर दिया. वहीं शनिवार के लिए 85 उड़ानें भी अभी से रद्द कर दी गई हैं. शिकागो और डेनवर में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं, जहां करीब एक चौथाई से ज्यादा फ्लाइट्स का टेक ऑफ और लैंडिंग कैंसिल की जा चुकी हैं. शिकागो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के क्षेत्र में पारे ने इतना गोता लगाया कि शाम 5 बजे एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी और तापमान -13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. Bomb Cyclone के चलते एयरपोर्ट से लेकर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों में लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो रही है. वहीं दूसरी ओर दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के चलते राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई कोविड एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button