Ongoing : 14,489 उत्तर पुस्तिकाओं की हुई जांच, जाने पूरी खबर…
उन्नाव। Ongoing : 14,489 उत्तर पुस्तिकाओं की हुई जांच, जाने पूरी खबर… यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के हो रहे मूल्यांकन के दूसरे दिन तीनों केंद्रों पर 14489 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं। जीजीआईसी में सबसे कम परीक्षक व सहायक परीक्षक पहुंचे। वहीं, जीआइसी में दोनों की संख्या पर्याप्त रही।
Ongoing : हाल यह है कि जिनकी ड्यूटी मूल्यांकन कार्य में लगाई गई है
हाईस्कूल व इंटमरीडिएट के छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा के साथ मूल्यांकन कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। हाल यह है कि जिनकी ड्यूटी मूल्यांकन कार्य में लगाई गई है। उनमें से कई प्रयोगात्मक परीक्षा करवा रहे हैं। रविवार को हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में अटल बिहारी में 6404 कापियां जांची गईं।
Amravati MP : नवनीत और रवि राणा को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला
यहां तैनात 300 परीक्षकों में 210 ही शामिल हुए और सहायक परीक्षकों में 31 में 29 ही शामिल हुए। जीआइसी में परीक्षकों की संख्या सही रही। हाईस्कूल की 4942 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं। यहां तैनात 386 परीक्षकों में 296 उपस्थित हुए। सहायक परीक्षकों में 40 में 35 मूल्यांकन केंद्र पहुंचे।
Nifty : शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, जाने पूरी खबर
राजकीय बालिका इंटर कालेज मूल्यांकन केंद्र की स्थिति सबसे खराब रही। यहां इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा रही हैं। रविवार को 3143 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं। यहां 495 परीक्षकों में 212 ही उपस्थित रहे। 54 सहायक परीक्षकों में 20 ही केंद्र पर पहुंचे।