uncategrized

32 हजार में एम्बुलेंस,लाश लाने के लिए एक लाख से 80 हजार!

Bihar:हमलोग खुद का पैसा लगाकर अपने घर तक पहुंचे हैं। 32 हजार एम्बुलेंस को देना पड़ा। हम घायलों के लिए 50 हजार से 32 हजार तक कीमत बताई जा रही थी जबकि लाश लाने के लिए एक लाख से 80 हजार तक की मांग की जा रही थी। इतना ही नहीं जैसी लाश वैसी कीमत बताई जा रही थी। आलम यह हुआ कि लोग अपने घर से गांव से लोगों को चंदा कर के किसी तरह रुपया मंगवाना पड़ा। यह कहना है उन घायलों का जो बालासोर रेल दुर्घटना के शिकार हुए हैं और वापस अपने घर लौट रहे हैं। यह किसी एक की कहानी नहीं है बल्कि ऐसे हजारों लोगों की जुबानी है जो आपके सामने ला रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button