बिना निकाले ही बैंक से निकल गयी एक लाख धन राशि मोबाइल पर नहीं आया कोई मैसेज !
बिछवा – ( अजय पांडे ) – थाना क्षेत्र के गांव नगला पृथ्वी निवासी एक युवक के खाते से तीन बार में ₹ एक लाख रुपए निकाल लिया गया ।पीड़ित को इस बात की जरा भी भनक नहीं लगी गुरुवार को वह किसी काम से बैंक गया और पैसे निकालने चाहे तो पता लगा कि उसका अकाउंट खाली है उसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई बैंक कर्मचारियों से बात की तो यूपीआई के माध्यम से बैंक से पैसा निकालने की जानकारी हुई है मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है।
गांव नगला पृथ्वी निवासी राजेश पुत्र दफेदार पाल का एसबीआई बैंक में खाता है 1 सप्ताह के अंतराल पर तीन बार में खाते से ₹100000 धनराशि निकल गई गुरुवार को वह बैंक पहुंचा उसके मोबाइल में किसी भी प्रकार का कोई मैसेज भी नहीं आया बैंक पहुंचने पर उसमें विड्रोल भरा पैसे के लिए जब निकाला तो अंदर से कर्मचारी ने बताया कि आपके अकाउंट में पैसा नहीं है उसके बाद उसके पैरों से जमीन खिसक गई आनन-फानन में मैनेजर से बात की तो उन्होंने डिटेल दी जिस आधार पर यूपीआई के माध्यम से यह पैसा ट्रांसफर किया गया है जबकि राजेश का कहना है कि उसने उसे को और उसमें कोई नेट बैंकिंग नहीं की है यह किसी फर्जी गिरोह ने हैंग ह करके उसके खाते से पैसे निकाल लिए हैं उसने साइबर सेल में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई।
लगातार बढ़ रही है इस तरह की घटना।
बैंक में पैसे निकालने पर हो सके खाते की जानकारी।
लोगों की जागरूकता के चलते इस तरह की घटना काफी बढ़ गई है जबकि प्रत्येक मोबाइल की कंपनी समय-समय पर लोगों के मोबाइल पर इस तरह के मैसेज भेजती रहती है लेकिन उसके बाद भी लोग इनके जाल में फंस जाते हैं साथ ही अब इन जालसाज होने उसी मोबाइल नंबर पर पैसे आपके खाते में पहुंचे इस तरह के मैसेज भेज बेचकर भेजकर सब्सक्राइब करने की बात करते हैं और उपभोक्ता कर देते हैं जिसके बाद मोबाइल हैंग हो जाता है और उनका सारे मोबाइल का डाटा हैकर लोग हैग करके उनके खाते से पैसे निकाल लेते हैं।