चीन में भोजनालय में विस्फोट; एक की मौत, 22 घायल
बीजिंग, 13 मार्च। चीन में हुबई प्रांत में बुधवार सुबह एक इमारत तेज धमाके से दहल गई और इसमें आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 22 से अधिक घायल हुए हैं।धमाका राजधानी बीजिंग से 50 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित सनेहे शहर के जियाओझांगगेज़ुआंग गांव के इलाके में एक रेस्तरां में हुआ।धमाके में आसपास की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। घायल अस्पताल में भर्ती हैं।
चीनी मीडिया के मुताबिक, विस्फोट ग्राउंड फ्लोर पर स्थित रेस्तरां में हुआ था। विस्फोट का कारण गैस लीक बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें विस्फोट और इसके बाद धुएं का गुबार और आसपास की क्षतिग्रस्त इमारत दिख रही हैं। धमाके के बाद कई वाहनों में आग लग गई।पुलिस का कहना है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।