main slideराज्य

प्रत्याशियों के व्यय पर अधिकारियों की रहेगी पैनी नज़र

मैनपुरी 16 नवम्बर, 2022- भारत निवार्चन आयोग द्वारा लोकसभा उप निवार्चन-22 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं आयोग द्वारा निधार्रित व्यय सीमा की निगरानी हेतु तैनात व्यय प्रेक्षक प्रदीप गुरूमूर्ति ने प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा, लेखा परीक्षण टीम के प्रभारियों, आबकारी अधिकारी, इनकम टैक्स, बैंक आदि के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि सभी संबंधित अधिकारी लोकसभा उप निवार्चन लड़ रहे प्रत्याशियों के निवार्चन व्यय पर पैनी नजर रखें।

निवार्चन आयोग द्वारा निधार्रित व्यय सीमा से अधिक कोई भी प्रत्याशी धनराशि व्यय न करें। जनपद स्तर पर गठित व्यय समिति द्वारा प्रचलित बाजार दर पर जो दरें निवार्चन हेतु निधार्रित की गई है। निवार्चन व्यय उन्हीं दरों के अनुसार प्रस्तुत किया जाए, निधार्रित व्यय शैडो रजिस्टर में त्रुटिपूर्ण, शुद्धतापूवर्क प्रतिदिन किए गए व्यय की प्रविष्टियां की जाएं।
व्यय प्रेक्षक ने अग्रणी जिला प्रबंधक से कहा कि निवार्चन लड़ रहे प्रत्येक प्रत्याशी का नामांकन से 01 दिन पूर्व प्रथक खाता बैंक में खोला जाए और उसी से निवार्चन संबंधी व्यय किए जाएं। बैंकों से संदिग्ध लेन-देन पर भी नजर रखी जाए,

अधिक निकासी की धनराशि का समस्त बैंकों से विवरण प्राप्त कर प्रतिदिन कंट्रोल रूम, प्रभारी अधिकारी व्यय को उपलब्ध कराया जाए। एटीएम में कैश भरते समय एटीएम वैन के चालक व अन्य कमिर्यों के पास उनके परिचय पत्र उपलब्ध रहे। साथ ही धनराशि का पूरा विवरण भी कमिर्यों के पास मुहैया रहे, एटीएम में कैश के आवागमन पर भी निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि नगदी के आवागमन पर विशेष निगरानी रखी जाए। रू.10 लाख से अधिक की राशि मिलने पर उसकी सूचना तत्काल आयकर विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी से कहा कि शराब के उठान के साथ-साथ दुकानों पर भी निगरानी की जाए, किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री न हो, प्रतिदिन शराब के उठान की सूचना प्रभारी अधिकारी व्यय को उपलब्ध करायी जाए।

बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी श्यामलाल जायसवाल, आईटीओ अमित कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, जिला अग्रणी प्रबन्धक अनिल प्रकाश तिवारी के अलावा सहायक व्यय प्रभारी, लेखा टीम के प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button