प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

धोखाधड़ी का नया तरीका ,अधिकारी भी हैरान

इंदौर। इंदौर में धोखाधड़ी (surprised) के ऐसे तरीके का इस्तेमाल किया, जिससे अधिकारी भी हैरत में आ गए। बदमाशों ने ATM से 4 लाख 99 हजार रुपए निकाल लिए। बदमाशों के रुपए निकालने की जानकारी बैंक को भी नहीं थी।RBL बैंक की विजय नगर शाखा के मैनेजर ने थाने में इसकी शिकायत (surprised) दर्ज कराई।

http://अग्निवीर बनाने का झांसा देकर युवाओं से ठगी

पुलिस को बताया 12 दिसंबर को बैंक की विजिलेंस टीम से ऑफिशियल ई-मेल से पता चला कि ब्रांच ऑपरेटेड ATM से 5 अक्टूबर को 27 संदिग्ध ट्रांजेक्शन से 2 लाख 70 हजार रुपए और 6 अक्टूबर को 23 संदिग्ध ट्रांजेक्शन से 2 लाख 29 हजार रुपए निकाले गए। सभी ट्रांजेक्शन अलग-अलग बैंकों के डेबिट कार्ड से किए गए हैं।

http://500 रुपए में गैस सिलेंडर ,राजस्थान सहित पूरे देश में इसकी चर्चाएं

बदमाशों ने ATM कार्ड लगाया, पिन डाला और राशि का डिस्बर्समेंट शुरू होने के दौरान मशीन का प्लग निकाल दिया। सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने घटना के दिन के चेक किए, जिसमें दो युवक ATM वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। वही बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

http://MBA करने वाला बना लाल चंदन का तस्कर

एरर और तकनीकी इंटरप्शन की वजह से राशि अकाउंट होल्डर के खाते से कटकर वापस उसके खाते में क्रेडिट हो जाती है। बदमाशों ने अलग-अलग बैंकों के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर 50 ट्रांजेक्शन किए। ATM से 4 लाख 99 हजार रुपए निकाल लिए। जब ATM मशीन से पैसा बाहर आने की प्रोसेस शुरू हुई तब दूसरा बदमाश ATM रूम में दाखिल होता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button