अब वह संसद में बैठकर नरेंद्र मोदी के सामने दहाड़ेगी – शेरनी
22 दिसंबर 2019 को लंदन की सड़कों पर एक भारतीय लड़की का हाथों में बोर्ड लिए CAA & NRC का विरोध करते जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तब यह किसी ने सोचा नहीं होगा कि यह लड़की 5 साल बाद देश की संसद में पहुंच जाएगी।
जी , मैं नवनिर्वाचित सांसद इकरा हसन की बात कर रहा हूं। इकरा की शुरुआती शिक्षा कैराना में हुई फिर उन्होंने 12वीं दिल्ली के क्वींस मेरी स्कूल से की थी। इसके बाद भारत की सबसे प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कालेज से ग्रेजुएशन किया और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया। ठहरिए, इसके बाद इंटरनेशनल लाॅ एंड पालिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी आफ लंदन से किया।
https://www.facebook.com/61556421666334/videos/929234928890837
और इसी दाैरान सीएए का विरोध-प्रदर्शन कर सुर्खियों में आ गयीं। 2022 में उनके परिवार के ऊपर सरकारी आफत आई जब ठीक चुनाव के पहले उनके भाई नाहिद हसन को गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद कर दिया गया। लंदन से वापस आई इकरा ने मोर्चा संभाला और अकेले ही प्रचार करके अपने भाई नाहिद हसन को विधानसभा में पहुंचा दिया।
अब वह संसद में बैठकर नरेंद्र मोदी के सामने दहाड़ेगी
शेरनी इसे कहते हैं, झुंड में मस्जिद पर तीर चलाने वाले गीदड़ होते हैं। बधाई , आंध्र प्रदेश में बीजेपी और चंद्रबाबू नायडू ने अपने घोषणा पत्र में कहा था…मुस्लिमो को 4% आरक्षण दिया जाएगा… और मस्जिद के रखरखाव के लिए 5000 रूपये प्रति माह..साथ ही कहा गया था की मुसलमानो को 50 वर्ष की आयु से पेशन देंगे और नूर भाषा कारपोरेशन को स्थापित करने के लिए प्रति वर्ष 100 करोड़ रुपये आवंटित करने की बात की है।