नीतीश कुमार ने समापन सत्र में वंदे मातरम् को करा दिया बंद,विशेष पक्ष को ध्यान में रख कर किया गया फैसला
New Delhi:राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान जिस वंदे मातरम् का जयघोष कर क्रांतिकारियों ने संघर्ष और उत्सर्ग की ऊर्जा पाई, उसके गायन को नीतीश कुमार ने वोट बैंक की राजनीति के दबाव में बंद करा दिया उन्हें भारत माता की जय बोलना भी सांप्रदायिक लगता है. भाजपा को धोखा देकर राजद के साथ जाते ही नीतीश कुमार ने समापन सत्र में वंदे मातरम् को बंद करा दिया.
अवैध रूप से हड़पी गई हिंदू मंदिरो की जमीन,पिछली सरकारें रक्षा करने में रही विफल
उन्होंने कहा कि बिहार के राज्यगीत पर कोई आपत्ती नही है, लेकिन यह राष्ट्रगान का स्थान नही ले सकता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने एक वर्ग विशेष को खुश कर सत्ता में आजीवन बने रहने की मंशा से राष्ट्र गीत का तिरस्कार किया. नीतीश कुमार ने एक वर्ग के दुरग्रही दबाव में चाहे राष्ट्रगीत बंद कराएं, चाहे राम भक्तों पर पत्थरबाजी करने वालों को बचाते रहे, लेकिन बिहार में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी.