निषाद समुदाय ने पूर्व मंत्री का फूंका पुतला
सुलतानपुर : मुरादाबाद की तर्ज पर सुल्तानपुर में भी सपा में अंतर्कलह सामने आई है। पूर्व में घोषित प्रत्याशी भीम निषाद के समर्थन में निषाद समुदाय सड़क पर उतर आया है। मंगलवार को सपा से घोषित प्रत्याशी पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद का उनके ही समुदाय के लोगों ने पुतला फूंका। प्रतीकात्मक पुतले को जूतों से पीटकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
एसपी ने गैर जनपदीय चुनाव में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग की
गोसाईगंज के टाटिया नगर स्थित भीम निषाद के केंद्रीय कार्यालय पर मंगलवार को निषाद समुदाय के काफी महिला पुरुष जमा हुए थे। सभी में भीम का टिकट काटे जाने को लेकर काफी आक्रोश दिख रहा था। सरिता निषाद ने कहा हम लोग यही कहना चाहते हैं कि भीम निषाद यहां के प्रत्याशी हैं और वही रहेंगे। यहां हम लोग कोई दूसरा नेता नहीं चुनेंगे। अगर वोट देंगे तो भीम निषाद को ही वोट देंगे। कोई दूसरा नेता आएगा तो हम वोट नहीं करेंगे। पिछले मई से ये तैयारी कर रहे हैं राम भुआल कौन हैं उनको नहीं जानते हैं। शर्मिला यादव ने कहा कि भीम निषाद को हम लोग जानते हैं उनको चुने हैं और वोट उनको देंगे। और कोई प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे। लंभुआ की विधानसभा अध्यक्ष सुदामा देवी ने कहा भीम निषाद के साथ हम लोगों का संघर्ष जारी है। अगर दूसरा व्यक्ति आएगा हम लोग समाजवादी हैं लेकिन वोट नहीं करेंगे। राम भुआल निषाद आएगे तो उनको वोट नहीं करेंगे। टिकट काट दिए तो उसको बताइए क्या कमी हुई है।
मोदी दस साल में राहुल गांधी का नहीं सिद्ध कर सके भ्रष्ट्राचार-वरुण मिश्रा
सुलतानपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद अमर पाल मौर्या के सुल्तानपुर में दिए गए बयान, राहुल गांधी का पूरा परिवार भ्रष्ट्राचार का दोषी है वो जेल जाने की तैयारी किए रहें। इस पर कांग्रेस पीसीसी मेंबर वरुण मिश्रा ने अमर पाल मौर्या पर हमला बोला है। मीडिया से बात करते हुए वरुण मिश्रा ने कहा कि दस साल से मोदी की सरकार केंद्र में है। राहुल गांधी से लेकर तमाम लोगों तक उन्होंने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया और कोई भी भ्रष्ट्राचार का आरोप वो सिद्ध नहीं कर पाए।