Negligence : प्रसव के तीन घंटे बाद जच्चा की मौत, जाने पूरा मामला
उन्नाव। Negligence : प्रसव के तीन घंटे बाद जच्चा की मौत, जाने पूरा मामला! प्रसव के तीन घंटे बाद जच्चा की मौत हो गई और बच्चा सुरक्षित है। स्वजन ने स्टाफ नर्स पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। 35 वर्षीय मिथलेश कुमारी पत्नी रमेश निवासी रमपुरवा मजरा बीजीमऊ को प्रसव पीड़ा होने पर आशा सरला ने मियागंज सीएचसी में बुधवार को सुबह भर्ती कराया था। सुबह लगभग सवा ग्यारह बजे मिथलेश कुमारी ने एक पुत्र को जन्म दिया।
Negligence : इलाज में लापरवाही का आरोप
स्टाफ नर्स प्रतिभा के अनुसार जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ्य थे। लेकिन खून की कमी होने के कारण प्रसूता की हालत बिगड़ती गई, लगभग तीन घंटे बाद प्रसूता ने दोपहर तीन बजे दम तोड़ दिया। स्वजन ने स्टाफ नर्स पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप रोष जताया पर सीएचसी अधीक्षक ने कोई सुनवाई नहीं की। मृतका मिथलेश के दो पुत्री हैं।
hospital : वेंडिंग जोन से हटाए गए दुकानदारों ने डीएम से मांगा इंसाफ…
मृतका के पति रमेश व सास सुंदरी सहित सभी स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर जिस स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगा है उस पर पूर्व में कई बार वसूली का आरोप लग चुका है और एक बार इनका प्रसव कराने के नाम पर पैसा मांगने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी जांच 18 मार्च 21 को डीएम के आदेश पर हुई थी।
hydropower : मंत्री समूह की समीक्षा से पूर्व खामियां दुरुस्त करते रहे अफसर….
जांच में रिपोर्ट में दोनों एसीएमओ ने स्टाफ नर्स को सीएचसी से हटाने की संस्तुति की थी। इस बीच तत्कालीन सीएमओ का स्थानांतरण हो गया उसके बाद इस फाइल को दबा दिया गया। सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने कहाकि स्वजन लिखित शिकायत करेंगे तो जांच करा कार्रवाई करूंगा। पहले कब जांच हुई थी यह मेरे संज्ञान में नहीं है कल फाइल मंगवाकर संस्तुति के आधार पर कार्रवाई करुंगा।