main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरें

Murder of Jamal Khashoggi : बाइडेन ने कहा: पत्रकार की हत्या के लिए आप जिम्मेदार… जाने पूरी खबर

वाशिंगटन/रियाद। Murder of Jamal Khashoggi : बाइडेन ने कहा: पत्रकार की हत्या के लिए आप जिम्मेदार… जाने पूरी खबर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सऊदी अरब के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। इस दौरान बाइडेन ने 2018 में हुई पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या का मामला उठाया। उनका मानना है कि खशोगी की हत्या के लिए क्राउन प्रिंस जमाल जिम्मेदार हैं।

Murder of Jamal Khashoggi : सऊदी अरब के दौरे पर यूएस प्रेसिडेंट

बाइडेन ने कहा- मैंने बैठक में जमाल खशोगी की हत्या का मुद्दा उठाया। मैं इसके बारे में क्या सोचता हूं इस पर चर्चा करना जरूरी था। मैंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से कहा कि खशोगी की हत्या के लिए आप जिम्मेदार हैं। इस पर क्राउन प्रिंस ने कहा- मैं व्यक्तिगत रूप से पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के लिए जिम्मेदार नहीं हूं। हम उन लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं, जो इस हत्या के पीछे हैं।

Military Helicopter Crash : मेक्सिको में नेवी का हेलिकाप्टर क्रैश, जाने क्या हुआ था…

पिछले साल अमेरिका की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि वाशिंगटन पोस्ट के सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की योजना को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने मंजूरी दी थी। रिपोर्ट में यह भी बताया कहा गया कि क्राउन प्रिंस खशोगी को सऊदी अरब के लिए खतरा मानते थे। अमेरिकी रिपोर्ट में एक्सपर्ट एग्नेस कैलामार्ड ने कहा था कि खशोगी की हत्या से जुड़े सबूतों के आधार पर कहा जा सकता है।

Murder of Jamal Khashoggi :  सऊदी क्राउन प्रिंस से मिले बाइडेन

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और उनके उच्चाधिकारी हत्या से जुड़े हुए थे। ट्रम्प जब सत्ता में थे तो उनके सऊदी प्रिंस से करीबी रिश्ते रहे और यही वजह है कि उस दौरान खशोगी की हत्या से जुड़ी अमेरिकी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट जारी नहीं की गई। बाइडेन राष्ट्रपति बने और मानवाधिकारों पर उनका रुख हमेशा से सख्त रहा है। फिर रिपोर्ट जारी की गई।

Military Helicopter Crash : मेक्सिको में नेवी का हेलिकाप्टर क्रैश, जाने क्या हुआ था…

इस इंटेलिजेंस रिपोर्ट में सीधे तौर पर खशोगी की हत्या के लिए प्रिंस सलमान का नाम लिया गया था। तुर्की में इस्तांबुल स्थित संयुक्त अरब अमीरात (न्।म्) के वाणिज्य दूतावास में 2 अक्टूबर 2018 को वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खगोशी की हत्या कर दी गई थी। इसमें वली अहद शहजादा मोहम्मद बिन सलमान की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे थे।

जमाल खशोगी की हत्या: बोले: पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के लिए आप जिम्मेदार

अगर प्रिंस सलमान को बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन खगोशी की हत्या के मामले में आरोपी करार देता है तो यह तय है कि मिडल ईस्ट के सबसे ताकतवर और अमीर देश के रिश्ते अमेरिका से खराब हो जाएंगे। मिडल-ईस्ट में सऊदी अरब के बिना अमेरिका आगे नहीं बढ़ सकता। वहां उसके अनगिनत हित और मिलिट्री बेस भी है।

Murder of Jamal Khashoggi : बाइडेन ने कहा: पत्रकार की हत्या के लिए आप जिम्मेदार Biden said: You are responsible for the murder of the journalist

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button