उत्तर प्रदेश
नगर पालिका अध्यक्ष ने कैम्प कार्यालय गौशाला में प्रभात फेरी का स्वागत किया
सिख संगत गुरु पर्व से 10 से 15 दिन पहले से प्रभात फेरियां निकालना शुरू करते है जो गुरुद्वारे से निसान साहिब लेकर सैकड़ों की संख्या में नगर भ्रमण करते है तथा जो भी श्रद्धालु आमंत्रित करता है वहाँ अरदास करते है । उसी क्रम में आज कैम्प कार्यालय गौशाला में नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने प्रभात फेरी को आमंत्रित कर अरदास करवाई।
इस अवसर पर सुख विन्दर सिंह टोनी प्रमुख सेवादार,कुलजीत सिंह भाटिया रिंकल, नवदीप सिंह, गुरमीत सिंह, मंजीत सिंह, प्रीतम सिंह, अजेन्द्र सिंह,नगर अध्यक्ष भाजपा शत्रोहन मिश्रा,विमल शुक्ला, नगर मंत्री धीरज बाजपेयी, मीडिया प्रभारी विजय मिश्रा, सेक्टर संयोजक सुनील मिश्रा, मनोज बाथम,प्रदीप खतौलिया, लवकुश अवस्थी आदि मौजूद रहे।