municipal administration : नहीं मिला मानदेय, आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों ने……
उन्नाव। municipal administration : नहीं मिला मानदेय, आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों ने…… पिछले लगभग छह माह से मानदेय का भुगतान न होने के कारण नगर पालिका में काम करने वाले आउट सोर्सिंग कर्मी पालिका प्रशासन से नाराज हैं। शुक्रवार को उन्हीं कर्मचारियों ने काम ठप कर डीएम और एसडीएम को ज्ञापन देकर बकाया भुगतान कराये जाने की मांग की है। इससे शहर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर ठप हो गई है।
municipal administration : छह माह से नहीं किया गया है मानदेय का भुगतान
कई वार्डों में कूड़ा उठान नही हुआ। कई स्थानों पर कूड़ा डंप होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। शहर की सफाई के लिए नियमित और संविदा पर काम करने वाले तकरीबन 250 कर्मी हैं। जबकि इतने ही कर्मियों को आउट सोर्सिंग पर लेकर सफाई कार्य कराया जा रहा है।
आपरेटर व सफाई कर्मी समेत 298 कर्मियों का है बकाया
आउट सोर्सिंग पर काम करने वाले 250 कर्मचारियों को पिछले अक्टूबर माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इससे कोई कर्ज लेकर काम चला रहा है तो कोई इधर उधर से उधर मांग रहा है। शुक्रवार को ऐसे ही सफाई कर्मचारियों सफाई कार्य ठप कर दिया और नगर पालिका में प्रदर्शन किया।
Sohramau : पुलिस ने इंटरनेट सर्च इंजन मैप का सहारा… जाने पूरी खबर
इसके बाद डीएम और एसडीएम कार्यालय पहुंच कर स्थाई संविदा एवं ठेका सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले ज्ञापन देते हुए बकाया मानदेय का भुगतान करने की मांग की । इस बीच उन्हें काम पर वापस लाने के लिए तमाम आश्वासन दिये गये लेकिन कर्मचारियों ने भुगतान होने तक काम न करने का एलान किया।