शहतूत ( mulberry ) लीजिए इन पांच बीमारियों से दूर रहिए !
नई दिल्ली – शहतूत ( mulberry) पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ज्यादातर लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। इनका स्वाद अंगूर की तरह ही होता है और इनकी बनावट ब्लैकबेरी से काफी मिलती-जुलती होती है। यह पोषक तत्वों और विटामिन से भरपूर होता है। एक कप कच्चे mulberry में केवल 60 कैलोरी होती है जो इसे एक आदर्श स्नैक बनाती है। mulberry में मौजूद कार्बोहाइड्रेट चीनी को ग्लूकोज में बदल देते हैं जिससे कोशिकाओं को ऊर्जा मिलती है।
mulberry का सेवन आपके शरीर में आयरन की मात्रा को भी बढ़ाता है। तो आइए आज जानते हैं शहतूत के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में।शहतूत में मौजूद पोषक तत्व आपके टिश्यू को आवश्यक ऑक्सीजन देते हैं। यह आपके टिश्यू को मुक्त कणों से बचाते हैं। तो आइए आज जानते हैं, शहतूत से होने वाले फायदों के बारे में।
Prime Minister in Jammu : मोदी बीस हजार करोड़ की परियोजनाओं का, जाने पूरी खबर
पाचन में फायदेमंद
शहतूत में काफी मात्रा में फाइबर पाए जाते हैं, जो उचित पाचन के लिए जरूरी है। जिससे हमें कब्ज, सूजन और पेट की कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। कैंसर के खतरे को कम करता है शहतूत एंथोसायनिन से भरपूर होते हैं, जो कैंसर कोशिकाओं को आपके शरीर से दूर रखते हैं। इनमें रेस्वेराट्रोल भी होता है, जो कैंसर रोधी गुणों के लिए जाना जाता हैं। इस प्रकार यह कोलन कैंसर, त्वचा कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और थायराइड से लड़ने में मदद करते हैं।
ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करता है
अगर आप भी अपने शरीर में ब्लड के स्तर को नियंत्रित रखना चाहते हैं, तो सफेद शहतूत आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं। कहा जाता है कि सफेद शहतूत में मौजूद कुछ रसायन टाइप -2 मधुमेह के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं के समान होते हैंं।
ब्लड सर्कुलेशन
शहतूत एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो हमारे ब्लड को पतला करने में मदद करता है। इससे हृदय से शरीर के अन्य भागों में ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से हो पाता है। शहतूत आयरन से भरपूर होता है और आयरन की उपस्थिति लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को प्रोत्साहित करती है। शहतूत में मैंगनीज और जिंक काफी मात्रा में पाया जाता है। शहतूत हमारे इम्यून सिस्टम को अलर्ट पर रखता है। शहतूत में मौजूद विटामिन-सी इम्यूनिटी मजबूत करने वाला तत्व है।