उत्तर प्रदेश

मां मुरादे पूरी करते हलवा बाटूंगा हंन्नूखेड़ा में हुआ विशाल देवी जागरण का आयोजन

बिछवां,बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम हंन्नूखेड़ा में नवरात्र के पावन अवसर पर भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया। पूरी रात गायकों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देवी गीत एवं सुन्दर सुन्दर झांकियां प्रस्तुत कर भक्तों को पूरी तरह बांधे रखा। कार्यक्रम के शुभारंभ में राजेश कुमार माथुर द्बारा कलाकारों को सम्मानित किया गया। इसके बाद गायक पूरन दीवाना ने गणेश वंदना के गीत गजानन आ जाओ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सुल्तानगंज गांव में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने लगाया कैंप

इसके बाद गायिका रेंनू यादव कानपुर ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है वहीं गायिका शशि प्रभा ने शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजवूर कर दिया। वहीं पुनः रेंनू यादव ने लांगुरिया निक पंप चलायदे हवा निकल गई पहिया की गाकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। वहीं लाजवाब सिंगर श्याम दुवे ने ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेकर आजा सहित अन्य गीतों को गाकर भक्तों को झूमने पर मजवूर कर दिया। देवी गीतों का सिलसिला पूरी रात जारी रहा तथा श्रोताओं को पूरी रात झूमने पर मजवूर कर दिया। इस दौरान कलाकारों ने भगवान शिव, भगवान गणेश, दुर्गा समेत कई अन्य देवी देवताओं की झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस दौरान तारा देवी की कथा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर राकेश कुमार माथुर, जसवीर कुमार, ब्रजेश कुमार, विष्णु दयाल, विवेक कुमार, उमेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button