प्राचीन मातारानी मंदिर से बड़े ही धूमधाम से निकली मां शेरावाली की शोभायात्रा
घिरोर,मंगलवार को नगर में माता जागरण मंडल व स्वयंसेवक कार्यकारणी के सहयोग से नाहिली रोड़ स्थित प्राचीन मातारानी मंदिर से बड़े ही धूमधाम से मां शेरावाली की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के साथ चल रहे भगवान भोलेनाथ माता काली की सवारी नए लोगों का मन मोह लिया। दुर्गा मातारानी के स्वरूपों की छटा देखते ही बन रही थी।मातारानी की झांकी व काली के स्वरूप व महाकाल के रूप में नृत्य करते कलाकारों ने भक्तों का मन मोह लिया।
जिलाधिकारी ने श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदशर्नी का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया
शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पुरोहित पंडित जयदेव दीक्षित ने मंत्रोच्चार के साथ मातारानी की आरती भक्तों ने की।शोभायात्रा नाहिली रोड़ स्थित प्रचीन मातारानी के मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होकर निकली।नहर घाट पर मूर्ति के शुद्धिकरण के पश्चात नई बस्ती होती हुई वापस माता मंदिर में स्थापित कर दिया गया।
शोभायात्रा में शामिल झांकियों को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा में मातारानी का भव्य स्वरूप व,भोलेनाथ व महाकाली के अखाड़ों के कलाकारों की अदाकारी देखते ही बनती थी।झांकियों ने श्रद्धालुओं को बहुत ही आकर्षित किया।शोभायात्रा की नगर में जगह-जगह आरती उतारी गई और कई स्थानों पर लोगों द्वारा जलपान के साथ भक्तो को मिष्ठान वितरित भी कराया गया।महिलाओं और बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।शोभायात्रा के दौरान भक्तगण माता के भजनों पर थिरकते रहे और मातारानी के जयकारे लगाते रहे।जगह-जगह मातारानी की शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई।
शोभायात्रा के दौरान थाना प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में क्राइम निरीक्षक अजय कुमार,उपनिरीक्षक रामनिवास गौत्तम,विकास भारती,सुगर सिंह,सुग्रीव सिंह सहित पुलिस टीम मुस्तेद रही।इस अवसर गोविंद भदौरिया पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता अनूप जैन नीरज शाक्य मोहन भदौरिया अरुण प्रताप चौहान चंद्रपाल तोमर उर्मिला चौहान बृजेश चौहान राजू वर्मा यतेंद्र जैन काकुल शर्मा सतवीर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे