Breaking News
(prevention committee):

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक

करनाल । करनाल (prevention committee) में सदस्यों ने रजिस्ट्री को लेकर भी विभागों के बीच समन्वय न होने के आरोप (prevention committee) भी लगाए। शिकायतें सुनने के बाद मंत्री डॉ. ने अधिकारियों को समाधान करवाने के निर्देश दिए।

http://भारत यात्री को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज

बैठक में कई विभागों के प्रमुख अधिकारी नहीं पहुंचे, मंत्री ने अधिकारियों के न पहुंचने पर स्पष्टीकरण भी मांगा। पंचायत भवन क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जांच के बाद ही प्रत्येक व्यक्ति को भीतर जाने दिया गया।

http://जोधपुर हाईकोर्ट से रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा को लगा झटका

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक पंचायत भवन ने समस्याएं समाधान किया। शिकायतों को सुनने के बाद मंत्री ने सभी सदस्यों से कहा कि यदि वे भी अपनी बात रखना चाहते हैं तो माइक पर आ जाएं। शिकायत को अधिकारियों को भी दे चुके हैं, विभाग की और से ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं कर जा रही।