उत्तर प्रदेश

शख्स ने कार को मॉडिफाई कर बनाया हेलीकॉप्टर( हेलीकॉप्टर)

देवरिया: जिले में एक शख्स ने अपनी कार को कर तरह से मॉडिफाई कराया था, जिससे वह काफी चर्चा में बना हुआ था। शख्स अपनी कार को जिस रास्ते से लेकर जाता वहां उसे देखने के लिए लोगो की भीड़ इकट्ठी हो जाती। हालांकि अब इसी बात का उसे खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। बता दें कि एक शख्स ने अपनी कार को मॉडिफाई कराकर हेलीकॉप्टर  ( हेलीकॉप्टर) के जैसा बना दिया था। इस वजह से वह जहां भी जाता लोग हलीकॉप्टरनुमा कार को देखने के लिए जुट जाते। ऐसे में जाम भी लग जाता था। इस वजह से अब पुलिस ने ऐसा करने पर चालान काट दिया है।

गाड़ी देखने के लिए जुटी भीड़
पूरा मामला जिला मुख्यालय के सुभाष चौक का है। यहां पर एक मारुति वैन को मॉडिफाई कर हेलीकॉप्टर का रूप दिया गया था और इस हेलीकॉप्टर जैसी कार में एक परिवार के कुछ लोग भी बैठे थे। ड्राइवर ने गाड़ी सुभाष चौक पर खड़ी कर दी। इसके बाद कई लोग इस गाड़ी को देखने के लिए वहां पर रुक गए। देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और भीषण जाम लग गया। यहां तक कि कुछ लोग इस वाहन के साथ सेल्फी भी लेने लगे। वहीं पुलिस को जब जाम लगने की सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची।

पुलिस ने काटा मॉडिफाई कार चालान
सुभाष चौक पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने जब वहां नजार देखा तो वह भी दंग हो गए। ट्रैफिक विभाग ने तत्काल प्रभाव से इस हेलीकॉप्टर रूपी वाहन का 18000 रुपए का चालान काटा। ट्रैफिक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि देवरिया एक ही रोड का शहर है, जनता को परेशानी ना हो यही ध्येय हमारा है। गाड़ी को मॉडिफाइड कराकर हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज ना बनाएं। इसके इनका परिवार बैठा हुआ है, नहीं तो इस गाड़ी को सीज कर लेते। इसके अलावा जब इस गाड़ी का कागज मांगा गया तो ड्राइवर मौके पर कागज नहीं दिखा सका, इसलिए कार्रवाई हुई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button