punjabबडी खबरें

झज्जर कोटली के पास बड़ा सड़क हादसा,10 लोगों की मौत

Punjab:जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पुल से नीच गिर गई। इस हादसे में अबतक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 59 यात्री घायल हैं। घायलों का इलाज जम्मू के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसारए छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थीए जबकि चार ही मौत जीएमसी जम्मू में इलाज के दौरान हो गई। मरने वालों बस चालक भी शामिल है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस संख्या न्च्81ब्ज्.3537 अमृतसर से वैष्णो देवी (कटड़ा) जा रही थी। बस में करीब 70 यात्री सवार थे। सभी बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जैसे ही बस नेशनल हाइवे.44 पर झज्जर कोटली पहुंचीए बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। हादसे में सात से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। वहींए 41 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा जम्मू जिले से करीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास हुआ है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button