main slideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

मिनटों की बारिश के बाद मालदेवता क्षेत्र के लोग इस साल मानसून न आने की कर रहे प्रार्थना

Uttarakhand:मानसून आने में अभी वक्त है। लेकिन, सोमवार को हुई मिनटों की बारिश के बाद मालदेवता क्षेत्र के लोग इस साल मानसून न आने की प्रार्थना कर रहे हैं। यहां मिनटों की बारिश में बांदल नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए और लोगों ने अपना सामान पैक करना शुरू कर दिया। जबकि ग्रामीणों की ओर से नदी में बनाए गए लकड़ी के अस्थायी पुल के बहने से भी लोगों को आने.जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को दोपहर में अचानक मौसम बदला और झोंकेदार हवाओं के साथ तेज बारिश होने लगी। जिसके चलते मालदेवता नदी का जलस्तर बढ़ गया। ग्रामीण सुनील ने बतायाए नदी का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र के छह.सात गांव का शहर से संपर्क टूटने का खतरा बढ़ गया। बीते साल आई मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के कई पुल, रास्ते टूट गए थे। लोगों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर लकड़ी के पुल बनाए थे, जो सोमवार को आई बारिश में बह गए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button