ATM मशीन से छेड़छाड़ कर उड़ाए लाखों
इंदौर । विजय नगर (blew millions) थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आरबीएल बैंक विजय नगर शाखा के बैंक मैनेजर ने धोखाधड़ी (blew millions) की रिपोर्ट दर्ज कराई।
उन्होंने पुलिस को बताया ई-मेल पर 5 और 6 अक्टूबर को विजिलेंस टीम से बैंक एटीएम से संदिग्ध ट्रांजेक्श की दी। मामले में इंदौर पुलिस ने दिल्ली पुलिस को लेटर लिखा और कुछ मामलों की डिटेल मांगी है।
http://श्रीलंका को नहीं मिल पाएगी आईएमएफ से मंजूर कर्ज की रकम
एटीएम मशीन में सीसीटीवी फुटेज में दो युवक मशीन में ट्रांजैक्शन करते और एटीएम मशीन का पावर प्लग निकालते नजर आए। दो लोगों ने अलग-अलग बैंक के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर एटीएम मशीन से ट्रांजैक्शन के दौरान छेड़छाड़ 4 लाख 99 हजार रुपए निकाल लिए।
http://आवगामन और आसान करने के लिए रूटों पर सी प्लेन चलाने की तैयारी
सीसीटीवी फुटेज के अलावा संभावना नजर आ रही है कि बदमाशों ने रैकी करने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया है।दिल्ली में भी एटीएम से पैसे निकालने की कुछ घटनाएं हुई है।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।