Kanpur-Lucknow Highway : हादसों में एक की मौत, दंपती समेत नौ घायल
उन्नाव। Kanpur-Lucknow Highway : हादसों में एक की मौत, दंपती समेत नौ घायल! जिले की सदर व बांगरमऊ कोतवाली के अलावा दही व औरास थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दंपती समेत नौ लोग गंभीर घायल हो गए। सदर कोतवाली अंतर्गत गढ़ी सिलौली गांव निवासी 35 वर्षीय गुड्डू पुत्र वली मोहम्मद मंगलवार को ईद मिलने दोस्तों के घर उन्नाव शहर आया था। यहां से शाम को वह टेंपो से घर जा रहा था। तभी सरोसी व हाजीपुर के बीच पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टेंपो में टक्कर मार दी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Negligence : प्रसव के तीन घंटे बाद जच्चा की मौत, जाने पूरा मामला
वहीं फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के गांव वंदीपुरवा (अचलपुरवा) निवासी नन्हक्के अपने साले मंगू निवासी लोहान खेड़ा माखी व भांजी प्रियंका निवासी टिकनापुरवा अचलगंज के साथ बाइक से जा रहा था। तभी बांगरमऊ क्षेत्र में लखनऊ मार्ग स्थित मऊ रेलवे क्रासिंग के पास हादसा में तीनों घायल हो गए। घायलों को सीएचसी भेजा गया। जहां डाक्टर सागर वर्मा घायलों का इलाज कर रहे थे तभी घायलों के करीबी ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा अस्पताल स्टाफ से अभद्रता शुरू कर दी।
Kanpur-Lucknow Highway : पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है
पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। डाक्टर ने गुड्डू निवासी फरीदपुर कट्टर के विरुद्ध तहरीर दी है। वहीं नई बस्ती गांव निवासी 70 वर्षीय चोखेलाल पत्नी मीना को लेकर साइकिल से बुधवार दोपहर गोसाई खेड़ा गांव मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। तभी तियर गांव के पास उसे एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध दंपती घायल हो गए।
hospital : वेंडिंग जोन से हटाए गए दुकानदारों ने डीएम से मांगा इंसाफ…
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर रोडवेज वर्कशाप के पास रानू कश्यप निवासी कहारों का अड्डा रोडवेज में खीरा बेचकर उतर रहा था। तभी अचानक बस रुकने से पीछे से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। घटना में रानू व बाइक सवार शीला पत्नी रघुराज निवासी कंचन नगर शुक्लागंज व उसका बेटा ललित व नातिन रुपाली जो अजगैन में तिलक में शामिल होने जा रहे थे गंभीर घायल हो गए। इस दौरान आधे घंटे तक हाईवे पर जाम जैसे हालात बने रहे।