main slideअपराध

रसूखदारों ने महिला को गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी रिपोर्ट दर्ज

बिछवां,थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला को रसूखदारों ने वीती शाम को गाली गलौज की जव महिला ने गाली गलौज का बिरोध किया तो उसे लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है ।

भारत (India)के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम का ऐलान
थाना क्षेत्र के गांव देवगंज निवासी भगवती देवी पत्नी कुंवरवीर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वीते शनिवार की शाम छह बजे के लगभग वह घर पर थी तभी गांव निवासी रसूखदार विकास व सौरभ पुत्रगण वीरपाल सिंह आये और गाली गलौज करने लगे जव उसने गाली गलौज का विरोध किया तो लात घूंसों व डंडों से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। उक्त रसूखदार शराब पीने के आदी है और शराब पीकर आये दिन गाली गलौज करते रहते हैं जव विरोध करते है तो धमकी देते हैं कि तुम्हें झूठे केस में फंसा देंगे । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button