राज्य
नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,जसाला जनपद शामली का लोकार्पण
प्रेस विज्ञप्ति
शामली(शोभित वालिया) :नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,जसाला जनपद शामली का लोकार्पण मा० उपमुख्य मंत्री, मा० मंत्री चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उत्तर-प्रदेश, सरकार श्री ब्रजेश पाठक जी के कर-कमलों द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया। यहां पर मा० एमएलसी श्री वीरेंद्र सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मा० एमएलसी श्री वीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी शामली श्री रविन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० संजय अग्रवाल,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० कृष्णगोपाल जी, चिकित्सा अधीक्षक, सामु०स्वा०केन्द्र कांधला डॉ० रामबीर सिंह चिकित्सा अधीक्षक सामु०स्वा० केन्द्र, जसाला डॉ० सलीम जी, ब्लॉक प्रमुख, श्री विनोद जी सहित आदि सभी ने मा० डिप्टी सीएम के संबोधन को सुना गया। इस अवसर पर एमएलसी श्री वीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसाला का लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराया गया जिसके होने से आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।
इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को क्षेत्रवासियों की तरफ से धन्यवाद प्रकट किया, एवं जनपद शामली के क्षय रोग नियन्त्रण अधिकारी डॉ० अनिल कुमार को पूरे उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक से सम्मानित होने पर बधाई दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी शामली श्री रविन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद में प्रदेश सरकार द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाये जा रहे है, और आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसाला का लोकार्पण भी किया गया जिससे आम लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकें। वहीं प्रदेश सरकार/केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे जननी सुरक्षा योजना,आयुष्मान् भारत योजना एव प्रधानमन्त्री मातृत्व वन्दना योजना आदि योजनाओं का लाभ भी आस-पास के ग्रामीण लोगों को प्राप्त हो सकेंगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी शामली डॉ संजय अग्रवाल ने कहा कि उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसाला पर सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने में पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री आशुतोष श्रीवास्तव, आयुष चिकित्सक श्रीमती अमरीश, डॉ० मानसी ग्रेवाल जी, सी० एम०एस०डी० फार्मासिस्ट भट्ट जी, फार्मासिस्ट नरेश शर्मा जी, समस्त बी०एस०एल० लैब- 2 के कर्मचारी/अधिकारी, बी०पी०एम०,कांधला मौह० तोहिद, बी०ए०एम०,कांधला श्री मुकेश कुमार, एवं समस्त प्रधानगण एवं विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।