उत्तर प्रदेश
लखनऊ में रमजान, मेंज होली और ईद त्योहार के मद्देनज़र अबकारी विभाग की शुरू हुई सख्ती!!
लखनऊ -: चौक कोतवाली ACP राजकुमार सिंह के निर्देशन में थाना ठाकुरगंज इंस्पेक्टर और चौक इंस्पेक्टर ने अपनी पुलिस टीम के साथ और अबकारी विभाग की टीम ने शराब ठेकों की जांच की शुरू!! राजधानी लखनऊ में रमजान, मेंज होली और ईद त्योहार के मद्देनज़र अबकारी विभाग की शुरू हुई सख्ती!! अभियान शहर में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए चलाया जा रहा है!! पुलिस और अबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में की छापेमारी!!