उत्तर प्रदेश
ससुरालीजनो ने महिला से मारपीट कर बच्चा छीना, महिला ने पुलिस मे लगाई गुहार !

भोगांव-: साहब मेरे आदमी ने दूसरी शादी करने के साथ साथ मेरा बच्चा भी छीन लिया है अब हम अपने बच्चे के बगैर कैसे रह पायेगे, एक बह ही मेरा आसरा है मेरे बच्चे को मेरे पति से बापस दिला दो, यह कहते कहते महिला फफक फफक कर रो पडी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बच्चे को दिलाये जाने का आश्वासन दिया है। सोमवार को लगभग सांय तीन बजे विहार प्रान्त के जनपद व थाना मुगेंर निवासी मधु देवी ने थाना कोतवाली पहुचकर थाना पुलिस से गुहार लगाते हुये बताया |
उसकी शादी लगभग पांच बर्ष पूर्व थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम जैतूलपुर निवासी शिवम कश्यप के साथ हुई थी शादी के बाद नोयडा मे पति पत्नी नौकरी करने लगे इसी दौरान मधु ने एक बच्चे को जन्म दिया। कुछ समय बाद पति पत्नी का विवाद होने लगा जिस कारण पति शिवम अपने घर जैतूलपुर चला आया जब मधु बच्चे के साथ जैतूलपुर पहुचंी तो शिवम एंव उसके परिजनो ने बच्चे को छीन लिया और उसे घर से निकाल दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने मधु की शिकायत पर जांच करने का आश्वासन दिया है।