उत्तर प्रदेशउन्नावबडी खबरेंराज्यलखनऊ

IG Range Lucknow : अपराध बढ़ने से आइजी के निशाने पर रहे सदर, जाने पूरी खबर

उन्नाव। IG Range Lucknow : अपराध बढ़ने से आइजी के निशाने पर रहे सदर, जाने पूरी खबर आइजी रेंज लखनऊ दोपहर करीब एक बजे पुलिस लाइन पहुंचीं। उन्होंने वहां चल रहे निर्माण व अन्य व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही अपराध व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उनके निशाने पर सदर, पुरवा व सफीपुर सर्किल क्षेत्र के अधिकारी रहे। आइजी ने बढ़ रहे अपराधों पर संबंधित अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। इस दौरान एसपी व एएसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आइजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को जिले का वार्षिक निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने यहां बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जताते हुए पुलिसिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।

IG Range Lucknow  सफीपुर व पुरवा सर्किल के अधिकारी

इस दौरान वे सदर समेत जिले की तीन सर्किलों की पुलिसिंग से नाराज दिखीं। इसमें सदर सर्किल के एक बहुचर्चित मामले में जिले से लेकर राजधानी तक मचे कोहराम पर नाराजगी जताते हुए तत्कालीन जिम्मेदारों की जांच के निर्देश दिए। वहीं, पुरवा सर्किल के मौरावां थाने में लूट के मामलों को लेकर भी वे चिंतित दिखीं। पुरवा व सफीपुर सीओ को पुलिसिंग सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने थानों में खड़े वाहनों का तेजी से निस्तारण कराने और थानों के टापटेन अपराधियों पर कार्रवाई कर जनता को सख्त पुलिसिंग का अहसास कराने को कहा।

Petrol-Diesel : जीएसटी का हिस्सा नहीं दिया, अब वैट कम करने को कह रहे: खेड़ा…….

वहीं बीते तीन साल में सामने आए आपराधिक गैंग के सदस्यों की संपत्ति जब्त करने को कहा। आइजी ने जिले में अवैध शराब को लेकर भी चिंता जताते हुए थानावार चेकिंग कर तस्करों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा थाना, सर्किल व जिले की सीमाओं की डायनमिक नाकेबंदी कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिससे घटना कर भाग रहे अपराधियों की धरपकड़ की जा सके। आइजी ने पुलिस लाइन में दंगाइयों से निपटने को की गई तैयारियां भी देखीं। वहीं धूप में ड्यूटी करने वाले विभागीय कर्मियों को छाता व पानी की बोतल वितरित कीं।

PM Modi ने कहा : राज्यों से तेल पर टैक्स घटाने की अपील, जाने पूरा मामला

इसके अलावा आइजी लाइन में रह रहे पुलिस कर्मियों के बच्चों से भी मिलीं और उनसे सवाल किया। सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। आइजी रेंज ने जिले में बढ़ते साइबर अपराधों के सवाल पर कहा कि यह विषय चिंताजनक है। विभाग इस पर काम कर रहा है। थानों में साइबर हेल्प डेस्क बन रही हैं। प्रशिक्षित कर्मियों व संसाधनों की कमी है जिसे जल्द दूर किया जाएगा। इसमें सभी प्रभारियों को प्रशिक्षित करने के अलावा बैंकों से भी समन्वय बनाकर समय से जानकारी दिलाने को भी निर्देश दिए जाएंगे। इसमें डीएम व अन्य प्रशासनिक अफसरों की भी मदद ली जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button