उत्तर प्रदेश
कुंभ मेले में निस्वार्थ सेवा कार्य के लिए किया सम्मानित !

प्रयागराज -: चंदौली में आयोजित अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में जिला अध्यक्ष लालू मित्तल के नेतृत्व में महाकुम्भ आयोजन के दौरान निस्वार्थ सेवा कार्य, देश प्रदेश के व्यापारियों के लिए स्नान भोजन आवास की समुचित व्यवस्था, मेला क्षेत्र में पहली बार सरकार द्वारा आवंटित भूमि सुविधा पर भव्य शिविर का आयोजन, स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भंडारे में निःशुल्क भोजन जलपान सहायता आदि की व्यवस्था आदि के लिये जनपद प्रयागराज की पूरी टीम को बैठक में प्रदेश भर के समस्त जनपदों के व्यापारियों ने खड़े हो कर तालिया बजाकर, माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन करके सम्मान दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा की -: 45 दिन तक लगातार अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज के व्यापारियों द्वारा सेवा कार्य किया गया उसकी सभी राज्यों मैं सराहना और प्रशंसा की गयी। इससे संपूर्ण संगठन गौरवान्वित हुआ। प्रदेश अध्यक्ष रिपिन कंसल ने जिलाध्यक्ष लालू मित्तल, गंगा पार अध्यक्ष राजेंद्र केशरवानी, नगर अध्यक्ष अनिमेश अग्रवाल एवं महामंत्री रवि शर्मा को संगठन की तरफ से धन्यवाद दिया और आगे भी इसी तरह का सामाजिक सेवा कार्य करने की अपेक्षा की। क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता ने पिछले तीन महीनों के कार्यों की समीक्षा लेखा जोखा प्रस्तुत किया एवं आगे की योजनाओं पर बताया।