main slideउत्तर प्रदेशगोरखपुरदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

Gorakhpur : त्रिस्तरीय होगा महामहिम का सुरक्षा घेरा…

गोरखपुर। Gorakhpur : त्रिस्तरीय होगा महामहिम का सुरक्षा घेरा… गोरखपुर गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समारोह में चार जून को शामिल होने आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय होगा। सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया गया है। गीता प्रेस और गोरखनाथ मंदिर के आसपास बने सभी मकानों में रहने वालों का पुलिस-एलआईयू सत्यापन कर रही है। इसके अलावा, वहां पर बने धर्मशाला, होटल वालों से भी जानकारी मांगी गई है।

Gorakhpur  : रहेगा नो फ्लाइंग जोन

राष्ट्रपति के रहने के दौरान पांच किलोमीटर का इलाका नो-फ्लाइंग जोन रहेगा। ड्रोन, पतंग, गुब्बारा उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मांगी है। जानकारी के मुताबिक, त्रिस्तरीय में से पहले घेरे में पुलिस और पैरामिलिट्री की तैनाती होगी। दूसरे लेयर में एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां होंगी।

Screening : मंकीपाक्स से निपटने को तैयार है यूपी का स्वास्थ्य विभाग, जाने पूरी खबर

तीसरे घेरे में राष्ट्रपति सिक्योरिटी और पुलिस अफसर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को देखते हुए एलआईयू सक्रिय हो गई है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए रूट पर तैयारी शुरू कर दी गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी रूट बनाया जाएगा।

Gorakhpur :  राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए रूट पर तैयारी शुरू कर दी गई है

इस रूट के सभी जगहों पर सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती होगी। आवश्यकतानुसार सुरक्षा कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। उधर, कार्यक्रम के दो दिन पूर्व होटल, सराय और अन्य जगहों की चेकिंग करके संदिग्धों की तलाश की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button