उन्नाव :- (शुक्लागंज ) -: राजधानी मार्ग पर दोनों तरफ अतिक्रमण की विकट समस्या को देखते हुए नगर पालिका गंगाघाट ने बुधवार को स्वत: अतिक्रमण हटाने को लेकर सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए मुनादी कराई है। मुनादी के जरिए अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई है। कहा कि लोगों ने राजधानी मार्ग पर किसी भी तरह का अतिक्रमण कर रखा है, वह लोग तीन दिन में अपना अतिक्रमण स्वत: हटा लें।
वरना 11 फरवरी से सक्षम अधिकारी व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस के साथ नगर पालिका संयुक्त रूप से अतिक्रमण सफाए का अभियान चलाएगी। अभियान के दौरान अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्नाव के शुक्लागंज में राजधानी मार्ग पर अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए नगर पालिका गंगाघाट ने मुनादी कराई और अतिक्रमणकारियों को तीन दिन में स्वयं हटाने की चेतावनी दी। 11 फरवरी से पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाएगी। अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है इसलिए सख्त कार्रवाई होगी।
अधिशासी अधिकारी का बयान

नगर पालिका गंगाघाट के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि राजधानी मार्ग पर सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण की वजह से यातायात बाधित रहता है। सुबह और शाम के समय जाम लगता है। जिसके दृष्टिगत अतिक्रमण करने वालों को मुनादी कराकर चेतावनी दी गई है कि वह लोग तीन दिन में स्वत: अतिक्रमण हटा लें। वरना 11 फरवरी से पुलिस व पालिका संयुक्त रूप से अतिक्रमण सफाए को लेकर अभियान चलाएगी। अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
चतेला मार्ग पर चलाया बुलडोजर, गिराए 50 कब्जे
वहीं दूसरी ओर, कदौरा में लोक निर्माण विभाग और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने बुधवार को चतेला मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान बुलडोजर से करीब 50 अस्थायी दुकानों को ध्वस्त किया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। कई दुकानदारों से टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों से झड़प भी हुई। कुछ लोग बुलडोजर के आगे लेट गए, लेकिन टीम की कार्रवाई बंद नहीं हुई। ब्लाक से चतेला स्टैंड तक करीब 50 लोगों ने टिन शेड लगाकर दुकानें बना रखी थीं। 15 दिन पहले एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने सभी दुकानदारों को एक सप्ताह में अपनी दुकानें हटाने का निर्देश दिया था।
दुकानदारों ने अधिकारियों के आदेश को दरकिनार कर दिया। बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार तारा शुक्ला, लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह, जेई अंचल वर्मा, लेखपाल राजवीर पुलिस फोर्स और बुलडोजर के साथ पहुंचे। संयुक्त टीम ने बिना किसी चेतावनी के दुकानों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान दुकानदार अपना सामान भी नहीं निकाल पाए। जिस पर कुछ दुकानदारों ने विरोध करते हुए बुलडोजर के आगे लेटकर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने उन्हें हटाया और अपने साथ ले गई। इस बीच कुछ महिलाएं आगे आईं तो उनके लिए महिला पुलिस बल को बुलाया गया। एसडीएम सुशील कुमार सिंह का कहना है कि सभी दुकानदारों को अग्रिम चेतावनी दी गई थी। जिसे अतिक्रमणकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=100063726316647