उत्तर प्रदेश

नाकाम साबित हो रही प्रदेश सरकार की हर घर जल योजना

गोंडा । गोंडा (water plan) में केंद्र और प्रदेश सरकार की हर घर जल (water plan) पहुंचाने की योजना नाकाम साबित हो रही है। लेकिन कुछ माह चलने के बाद फेल हो गई। जगह जगह पाइप लाइन भस्ट है। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया जो टंकी ग्राम सभा को हैंड ओवर है उनके पास बजट नहीं है।

जिसकी देखरेख और संचालन की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम सभाओं की है। 79 ओवर हेड टंकी का निर्माणाधीन है। इसमें एक का निर्माण हो चुका है। 67 टंकियां जल निगम चला रहा है। अरबो रूपये खर्च होने के बावजूद इस योजना ने दम तोड़ दिया है। गांव में जो टंकियां लगाई गई है वो अब सफेद हाथी बनी हुई है।

डेढ़ लाख से ज्यादा गांवों को प्रमाणित करने का वादा किया गया था। जहां ये योजना 100 प्रतिशत लागू करने का दावा किया गया है। इनमें 230 पर एल एंड टी ने कार्य भी शुरू कर दिया है। प्रत्येक टंकी गांव के क्षेत्रफल के हिसाब से तैयार की जाती है, जो ढाई करोड़ से लेकर पांच करोड़ तक लागत आती है।

मुख्यालय के विकास खंड पंडरी कृपाल के बगल खैरा ,दत्तनगर विशेन,महादेवा,भादवा सोमवंशी सहित अधिकांश टंकी जबसे निर्मित हुई अब तक चली ही नहीं। सभी के अंडर ग्राउंड पाइप लाइन भस्ट है। गांवों में लगे पानी की टोटी गायब हो चुकी है। महादेवा की टंकी तो 2008 में बनाई गई थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button