उत्तर प्रदेश

शिक्षक जीवन भर समाज को दिशा देने का कार्य करता रहता-हंसराज वर्मा

सीतापुर -: शिक्षक जीवन भर समाज को दिशा देने का कार्य करता रहता है। इसीलिए समाज में उसे ब्रह्मा, विष्णु व महेश की संज्ञा दी जाती है। समाज का हर वर्ग हमेशा शिक्षकों को विशेष सम्मान देता रहा है। यह बात उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री हंसराज वर्मा ने शुक्रवार को दिवंगत हुए संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष बीडी वर्मा की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक, प्रधानाध्यापक, बीआरसी समन्वयक और शिक्षक संघ के अध्यक्ष के रूप में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

प्राथमिक विद्यालय महमूदाबाद प्राचीन में सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय अतरौली में प्रधानाध्यापक रहने के बाद बीडी वर्मा महमूदाबाद बीआरसी में समन्वयक रहे। 30जून 2001 को वे सेवानिवृत्त हो गए। उसके बाद भी उन्होंने खुद को रिटायर्ड नहीं माना और समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे बीडी वर्मा के निधन पर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रवींद्र दीक्षित, सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी, संघ के ब्लॉक मंत्री ज्ञानेश मिश्र, विजय वर्मा, वहीदुज्जमा, सुशील वर्मा, मोहम्मद कमाल, एआरपी नरेंद्र यादव, ओम प्रकाश, राम किशोर, गेंदाराम, रितेश श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण, समरेंद्र वर्मा, जावित्री देवी और उमेश वर्मा ने श्रद्धांजलि दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button