बंदूकधारी ने रूस के स्कूल में की फायरिंग

मॉस्को रूस (firing in school) की राजधानी मॉस्को से 960 किलोमीटर दूर है इझेवस्क शहर और यह उदमुर्तिया रीजन का हिस्सा है। इलाके को इंडस्ट्रियल हब के रूप में ज्यादा जाना जाता है। शहर की आबादी 6 लाख 40 हजार है। घटना स्कूल शुरू होने के ठीक बाद हुई। एक अनजान शख्स गन लेकर स्कूल में घुसा।
माना जा रहा है कि वो बाउंड्री वॉल फांदकर स्कूल में पहुंचा और इसी वजह से गार्ड्स की नजरों से बच गया । शख्स ने घुसते ही क्लास में जा रहे बच्चों पर फायरिंग (firing in school) करनी शुरू की, स्कूल में भगदड़ मच गई। हथियारबंद सिक्योरिटी गार्ड्स ने इस हमलावर को घेर लिया तो उसने खुद की कनपटी पर भी गोली मार ली। उसकी मौत हो चुकी है।
बच्चों को स्कूल से पुलिस सिक्योरिटी में घर भेजा जा रहा है। 24 लोग घायल हैं, इनमें ज्यादातर स्टूडेंट्स और टीचर्स हैं। 6 की हालत गंभीर बताई गई गवर्नर के मुताबिक, हमलावर की कुछ देर पहले मौत हो गई है। स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शक हमलावर अकेला नहीं उसके साथ कोई और भी हो सकता है। इलाके के हर घर की तलाशी ली जा रही है। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि हमलावर कौन था और उसका मकसद क्या था।