पूर्व रेलवे के आसनसोल मण्डल के सीतारामपुर-झाझा रेल खण्ड पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गोरखपुर से 01 मार्च,2025 को चलने वाली 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-मुंगेर-भागलपुर-साहिबगंज-रामपुरहाट-सांइथिया जं0-अण्डाल के रास्ते चलाई जायेगी
गोरखपुर -: ( 28 फरवरी, 2025 ) -: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व रेलवे के आसनसोल मण्डल के सीतारामपुर-झाझा रेल खण्ड पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गोरखपुर से 01 मार्च,2025 को चलने वाली 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-मुंगेर-भागलपुर-साहिबगंज-रामपुरहाट-सांइथिया जं0-अण्डाल के रास्ते चलाई जायेगी। यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ाँचे में विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के अन्तर्गत गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के परिप्रेक्ष्य में 12 से 26 अप्रैल, 2025 तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य एवं 27 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक नॉन इंटरलॉक कार्य तथा 30 मई, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निधारण/नियंत्रण किया जायेगा।
तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी, मांग के अनुरूप गाड़ियां अधिक संख्या में तीव्र गति से चलायी जा सकेगी। यात्री गाड़ियों का संचलन और अधिक सुचारू रूप से होगा, रेल परिचालन सुगम होगा, समय पालन में सुधार होगा, जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी। इसके साथ ही इस रेल खंड पर चलने वाली मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी होेगी जो व्यापारियों/उद्यमियों के लिये उपयोगी सिद्ध होगा। इसके अतिरिक्त तीसरी लाइन पर आवागमन आरम्भ हो जाने से गोरखपुर कैंट सेटेलाइट स्टेशन के रूप में और बेहतर रूप से कार्य करने लगेगा तथा यहां से अधिक गाड़ियां चलाई जा सकेगी।
निरस्तीकरण-
- – बढ़नी एवं नरकटियागंज से 16 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 55040/55039 बढ़नी- नरकटियागंज -बढ़नी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोण्डा एवं सीतापुर से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55033/55034 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- सीतापुर एवं शाहजहाँपुर से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55059/55060 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर एवं सीवान से 17 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55036/55035 गोरखपुर -सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- सीवान एवं थावे से 17 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55037/55038 सीवान-थावे-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर कैंट एवं नरकटियागंज से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55096/55095 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर कैंट एवं नरकटियागंज से 17 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55098/55097 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर कैंट एवं नरकटियागंज से 16 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55048/55047 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- भटनी एवं अयोध्या धाम से 26 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर एवं गोण्डा से 12 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55093/55094 गोरखपुर -गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी |
- गोण्डा एवं सीतापुर सिटी से 12 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55091/55092 गोण्डा-सीतापुर सिटी-गोण्डा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- बढ़नी एवं गोरखपुर से 14 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55074/55073 बढ़नी-गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- छपरा एवं गोरखपुर से 14 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55056/55055 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर एवं बढ़नी से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75117/75118 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
- नकहा जंगल एवं नौतनवा से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75115/75116 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
- नकहा जंगल एवं गोण्डा से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75107/75108 नकहा जंगल-गोण्डा-नकहा जंगल डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोण्डा एवं बहराइच से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75109/75110 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी
- गोण्डा एवं बहराइच से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75111/75112 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोण्डा एवं बहराइच से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75113/75114 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
- थावे से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75105 थावे-नकहा जंगल डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 23 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 75106 गोरखपुर-थावे डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर एवं गोण्डा से 12 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55032/55031 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- दरभंगा एवं अमृतसर से 16 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर एवं लखनऊ जं. से 16 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- छपरा एवं नौतनवा से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- लखनऊ जं. एवं पाटलीपुत्र से 12, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 02 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- सहरसा से 11, 13, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 02 मई, 2025 को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 01 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 05578 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- रक्सौल से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 13 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोमतीनगर एवं गोरखपुर से 12 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 15082/15081 गोमतीनगर-गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर एवं पाटलीपुत्र से 14 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर कैंट से 27 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर कैंट एवं सीवान से 27 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक चलने वाली 55042/55041 गोरखपुर कैंट-सीवान-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। वारणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर एवं बहराईच से 14 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराईच-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 14, 16, 21, 23, 28, 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- पनवेल से 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 02, 03 एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 15065 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 13, 14, 15, 18, 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 अप्रैल तथा 02 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- कोलकाता से 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल एवं 01, 03 एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
- कोलकाता से 16, 20, 23, 27, 30 अप्रैल एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
- गोरखपुर से 17, 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- कोलकाता से 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- छपरा एवं मथुरा जं. से 16, 21, 23, 25, 28 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 16, 23, 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनेस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बान्द्रा टर्मिनस से 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15068 बान्द्रा टर्मिनेस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 16, 18, 23, 25, 30 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- मुजफ्फरपुर से 21, 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- देहरादून से 15, 17, 22, 24, 29 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- देहरादून से 19, 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- साबरमती से 17, 19, 24, 26 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
- गोरखपुर से 19, 21, 26, 28 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- रांची से 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 19, 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- पुणे से 17 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 19 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 20 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 21,23, 26, 28 एवं 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बापूधाम मोतीहारी से 20, 22, 24, 27 एवं 29 अप्रैल तथा 01 मई, 2025 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 20, 26, 27, 30 अप्रैल तथा 02 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 21, 27, 28 अप्रैल तथा 01, 03 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 21, 22, 24, 28, 29 अप्रैल तथा 01 मई, 2025 को चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 22, 23, 25, 29, 30 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 12596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- शालीमार से 22 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- जम्मूतवी से 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- अमृतसर से 20 एवं 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 20 एवं 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14012 आनन्द विहार टर्मिनस-राधिकापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- राधिकापुर से 22 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14011 राधिकापुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी |
- गोरखपुर से 22 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 23 एवं 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 22 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- यशवन्तपुर से 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15024 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 24 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- सम्बलपुर से 26 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 15027 सम्बलपुर -गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 26 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 12555 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बठिण्डा से 27 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 12556 बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 26 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- कानपुर अनवरगंज से 27 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
- आसनसोल से 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- दुर्ग से 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- नौतनवा से 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- अमृतसर से 19 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- पूर्णिया कोर्ट से 20 से 30 अप्रैल तथा 02 से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- दुर्ग से 25 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- नौतनवा से 27 अप्रैल एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- कामाख्या से 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गांधीधाम से 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- भागलपुर से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- सहरसा से 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- अमृतसर से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- पुणे से 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 27 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
- गोरखपुर एवं प्रयागराज जं. से 27 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 22549/22550 गोरखपुर-प्रयागराज जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 27 अप्रैल तथा 01, 02 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-तिरूवन्तपुरम उत्तर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
- तिरूवन्तपुरम उत्तर से 30 अप्रैल तथा 04, 06 एवं 07 मई, 2025 को चलने वाली 12512 तिरूवन्तपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- यशवन्तपुर से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- कटिहार से 28 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- दिल्ली से 29 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 24 अप्रैल एवं 01 मई, 2025 को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- ओखा से 27 अप्रैल एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- सिकन्दराबाद से 01 मई, 2025 को चलने वाली 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 26 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- यशवन्तपुर से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- अमृतसर से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- न्यू जलपाईगुड़ी से 02 मई, 2025 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 01 मई, 2025 को चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15058 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- दरभंगा से 03 मई, 2025 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- जलन्धर सिटी से 04 मई, 2025 को चलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- छपरा से 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22583 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी |
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 मई, 2025 को चलने वाली 22584 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
– कटिहार से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी एकमा, सीवान, मैरवा, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं गोण्डा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– अमृतसर से 24 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, मैरवा, सीवान एवं एकमा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– दरभंगा से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– बरौनी से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– नई दिल्ली से 12 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– नई दिल्ली से 13 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– जयनगर से 12, 23, 24, 26, 28, 30 अप्रैल तथा 01 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोण्डा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– अमृतसर से 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 अप्रैल तथा 01 एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, मैरवा एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– पोरबन्दर से 10, 11, 24 अप्रैल तथा 01 मई, 2025 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-शाहगंज-मऊ-फेफना-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतीहारी, चकिया एवं मेहसी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– दरभंगा से 12 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी निर्धारित मार्ग दरभंगा-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-छपरा-औड़िहार-वाराणसी-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीतामढ़ी, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर एवं सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– गांधीधाम से 11 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतीहारी एवं चकिया स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– भागलपुर से 14 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-औंड़िहार-वाराणसी-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी चकिया, बापूधाम मोतीहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती एवं गोण्डा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– हावड़ा से 15 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी कोपासम्होता, दाउदपुर, एकमा, चैनवा, दुरौंधा, सीवान, जीरादेई, मैरवा, बनकटा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, चौरी चौरा, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोण्डा एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– काठगोदाम से 15 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, चौरी चौरा, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, बनकटा, मैरवा, जीरादेई, सीवान, दुरौंधा, चैनवा, एकमा, दाउदपुर एवं कोपा सम्होता स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– बरौनी से 20 एवं 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12494 बरौनी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर एवं रोजा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– कामाख्या से 20 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर-गोण्डा-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-औंड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लहरिया सराय, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा एवं सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– दरभंगा से 22, 25, 26, 27 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर एवं गोरखपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 24 अप्रैल तथा 01 मई, 2025 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीतापुर, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, हरीनगर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतीहारी एवं चकिया स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– सहरसा से 26 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती एवं गोण्डा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– डिब्रूगढ से 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती एवं गोण्डा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– नई दिल्ली से 26 अप्रैल तथा 01 एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– बान्द्रा टर्मिनस से 19, 20, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 01 मई, 2025 को चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बुढ़वल, जरवल रोड, करनैलगंज, गोण्डा, मनकापुर, मसकनवा, स्वामी नारायन छपिया, बभनान, गौर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, मगहर, सहजनवा, गोरखपुर, पिपराईच, कप्तानगंज, सिसवा बाजार, खड्डा, पनियहवा, बगहा, हरीनगर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतीहारी, पनियहवा, चकिया, मेहसी एवं मोतीपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– एरणाकुलम से 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12522 एरणाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– गुवाहाटी से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं गोण्डा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– गुवाहाटी से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी मोतीपुर, मेहसी, चकिया, बापूधाम मोतीहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, बभनान एवं गोण्डा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, गोरखपुर, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतीहारी एवं चकिया स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 02 मई, 2025 को चलने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– जम्मूतवी से 02 मई, 2025 को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी रोजा, सीतापुर, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28 अप्रैल तथा 01 एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी वाराणसी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
गोरखपुर से 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26, 29 अप्रैल तथा 02 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से वाराणसी के मध्य निरस्त रहेेगी।
– दादर से 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29 अप्रैल तथा 01 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मऊ से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल तथा 01, 03 एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ के मध्य निरस्त रहेेगी।
– बान्द्रा टर्मिनस से 13, 20, 27 अप्रैल तथा 04 मई, 2025 को चलने वाली 22921 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बलरामपुर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बलरामपुर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 15, 22, 29 अप्रैल एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बलरामपुर से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से बलरामपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– रांची से 11 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 12 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेेगी।
– अहमदाबाद से 12, 13, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, 30 अप्रैल तथा 01, 02 एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी वाराणसी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 13, 14, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 26, 27, 28 एवं 30 अप्रैल तथा 01, 02, 03 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से वाराणसी के मध्य निरस्त रहेेगी।
– हैदराबाद से 11, 18, 25 अप्रैल तथा 02 मई, 2025 को चलने वाली 07075 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 13, 20, 27 अप्रैल एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 07076 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से गोमतीनगर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27, 28, 30 अप्रैल तथा 02 मई, 2025 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 अप्रैल तथा 02 एवं 04 मई, 2025 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 एवं 23 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मऊ से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 25 अप्रैल तथा 02 मई, 2025 को चलने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ के मध्य निरस्त रहेेगी।
– बान्द्रा टर्मिनस से 21 एवं 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 19091 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी वाराणसी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 22 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर वाराणसी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से वाराणसी के मध्य निरस्त रहेेगी।
– पुणे से 24 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 26 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से भटनी के मध्य निरस्त रहेेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17, 24 अप्रैल तथा 01 मई, 2025 को चलने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बढ़नी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बढ़नी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 19, 26 अप्रैल तथा 03 मई, 2025 को चलने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बढ़नी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से बढ़नी के मध्य निरस्त रहेेगी।
– बनारस से 12 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर देवरिया सदर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी देवरिया सदर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 12 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर देवरिया सदर से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से देवरिया सदर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– ऐशबाग से 13 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी नकहा जंगल से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 14 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से नकहा जंगल के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 16 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से गोमतीनगर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– पीलीभीत से 15 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 26 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से गोमतीनगर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 16 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर सिद्धार्थनगर से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से सिद्धार्थनगर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोमतीनगर से 16 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर सिद्धार्थनगर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी सिद्धार्थनगर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– गोरखपुर से 12 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 55075 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर आनन्दनगर से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से आनन्दनगर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– नौतनवा से 12 अप्रैल से 05 मई, 2025 तक चलने वाली 55070 नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी नौतनवा के स्थान आनन्दनगर से चलायी जायेगी। यह गाड़ी नौतनवा से आनन्दनगर के मध्य निरस्त रहेेगी।
– नौतनवा से 15 से 22 अप्रैल, 2025 तक चलने वाली 75116 नौतनवा-गोरखपुर डेमू गाड़ी नौतनवा के स्थान नकहा जंगल में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी नकहा जंगल से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेेगी।
पुनर्निर्धारण-
– गोरखपुर से 14 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस गोरखपुर से 85 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– थावे से 21 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 75105 थावे-नकहा जंगल डेमू गाड़ी थावे से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– नकहा जंगल से 21 मई, 2025 को चलने वाली 75107 नकहा जंगल-गोण्डा डेमू गाड़ी नकहा जंगल से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– मुजफ्फरपुर से 26 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12557 मुजफ्फपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– मुजफ्फरपुर से 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12557 मुजफ्फपुर-आनन्द विहार टर्मिनस क्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– मुजफ्फरपुर से 02 मई, 2025 को चलने वाली 12557 मुजफ्फपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– मुजफ्फरपुर से 03 मई, 2025 को चलने वाली 12557 मुजफ्फपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– सहरसा से 27 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– बरौनी से 27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– बरौनी से 03 मई, 2025 को चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 210 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– दरभंगा से 03 मई, 2025 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– डिब्रूगढ़ से 02 मई, 2025 को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।