राज्य
घिरोर थाना प्रभारी ने रात की गस्ती को किया चेक
मैनपुरी,घिरोर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने सेक्टर की चेकिंग में पीआरबी थाना मोबाइल लीमा कोबरा पैकेट रात को कस्बे का भ्रमण करते हुए सभी की ड्यूटी को चेक किया व सभी प्वाइंटो को देखा घिरोर ब्लॉक से लेकर करहल रोड मैनपुरी रोड कुरावली रोड शाहजहांपुर रोड सभी को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को बताया कि रात के गस्त में कहीं भी कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए|
मॉर्निंग वॉक पर निकले 26 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत