उत्तर प्रदेश

घिरोर पुलिस ने वांछित अपराधी मोहित पुत्र बबलू मिश्रा को किया गिरफ्तार

मैनपुरी,प्राप्त जानकारी के अनुसार घिरोर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह गश्त पर थे मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पास्को एक्ट में वांछित अपराधी मोहित पुत्र बबलू मिश्रा नगला इंद्र कहीं जाने की फिराक में गोल चक्कर पर मौजूद है सूचना के आधार पर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह उपनिरीक्षक रामनिवास गौतम कांस्टेबल नरेश कुमार ने गोल चक्कर घिरोर पर खड़े मोहित कुमार को टोका तो वह भागने लगा पुलिस ने उसको दबोच लिया मुलजिम पोस्को एक्ट एससी एसटी एक्ट धारा 354/ व7/8 पोस्को एक्ट 3(1) व(1) फरार चल रहा था पूछने पर उसने अपना नाम मोहित पुत्र बबलू मिश्रा नगला इंद्र थाना घिरोर बताया पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करके उसको जेल भेज दिया|

ऑपरेशन शिकंजा(operation screws) के तहत गैंगस्टर का इनामी अपराधी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button