Gangster : हाजिर हुए प्रभारी निरीक्षक व विवेचक, जाने पूरी खबर
उन्नाव। Gangster : हाजिर हुए प्रभारी निरीक्षक व विवेचक, जाने पूरी खबर! अजगैन थाना पुलिस द्वारा वर्ष 2015 में दर्ज किए गए गैंगस्टर के मुकदमे में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद मंगलवार को तत्कालीन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक न्यायालय में पेश हुए। जहां उन्होंने वारंट माफी के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद उन्हें दिन भर न्यायालय में ही रोके रखा गया और बाद में उनके बयान दर्ज किए गए। इसी मामले में एक अन्य निरीक्षक के बयान भी दर्ज हुए। अजगैन थाने में तैनात एसओ धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने हरदीप सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा था।
Power House : पोल से टकराया वाहन, कई इलाकों की बिजली गुल….
Gangster : इस मामले की विवेचना निरीक्षक रवींद्र प्रताप सिंह भी रहे थे।
मुकदमे की सुनवाई विशेष न्यायालय गैंगस्टर एक्ट में चल रही है। जहां दोनों निरीक्षकों की गवाही होनी है। उनके न्यायालय में हाजिर न होने के कारण मुकदमे की सुनवाई लगातार टल रही थी। इसी को देखते हुए अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक हरीश अवस्थी का पक्ष सुनने के बाद न्यायाधीश अल्पना शुक्ला ने दोनों निरीक्षकों के विरुद्ध धारा 350 के तहत मुकदमा चलाने के लिए नोटिस और गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था।
Intelligence Bureau : आईबी लखनऊ करेगी सब्जी विक्रेता की मौत मामले की जांच, जाने पूरा मामला
उक्त प्रक्रिया के लिए दो बार नोटिस जारी हुई। जिसके बाद मंगलवार को बाराबंकी में तैनात प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी और लखनऊ में तैनात रवींद्र प्रताप सिंह ने न्यायालय में हाजिर होकर वारंट माफी के लिए अपना प्रार्थना पत्र दिया। जिसे स्वीकार करने के बाद दोनों पुलिस अधिकारियों ने अपने अपने बयान दर्ज कराए। साथ ही अभियोजन पक्ष ने भी बयानों से जुड़े कुछ सवाल के उत्तर पूछे।