वार्निंग लेवल से महज 4 मीटर दूर गंगा
वाराणसी। वाराणसी (warning level) में गंगा रोज 75- 78 सेंटीमीटर ऊपर चढ़ रहीं है। ऐसे ही रहा तो अगले सप्ताह तक वाराणसी में बाढ़ (warning level) आना तय है। BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मानसून अब अपने उफान पर है। इस समय अच्छी खासी बारिया होने की उम्मीद है।
घाटों की सीढ़ियां और मंदिर आदि डूबने के बाद अब दुकानें भी जलमग्न होने लगीं हैं। घाट पर बनी मैगी और जलपान आदि की दुकानों में पानी घुस गया है। लोग अब गुमटियां आदि हटाने लगे हैं। गंगा का पानी सड़कों पर आएगा और सबसे पहले सामनेघाट का इलाका जलमग्न होगा।
आज वाराणसी में धूप के दर्शन नहीं हुए। वाराणसी का मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 1°C नीचे 25.5°C जा पहुंचा है। वहीं, मैक्सिमम दो डिग्री ज्यादा 35.2°C दर्ज किया गया। इस समय वाराणसी का टेंपरेचर 27.8°C है। वहीं नमी 98% तक रिकॉर्ड की गई है। वाराणसी में आज गंगा का जलस्तर 66.02 मीटर पर आ गया है।
खतरे के निशान से महज 5 मीटर और वार्निंग लेवल से 4 मीटर की दूरी है। आज गंगा में 78 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी देखी गई। दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा का आरती स्थल चौथी बार बदल दिया गया है। घाटों पर विचरण पूरी तरह से बंद हो गया है। वहीं काशी के सभी 84 घाट गंगा में डूब चुके हैं। गंगा घाट की अब एक भी सीढ़ी नहीं बची है। सारी गंगा में डूब गईं हैं।