दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घायल किया और घर से निकाला

किशनी।सरकार और पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई के बाद भी दहेज के लालची लोगों द्वारा विवाहिताओं पर अत्याचार कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं ।आए दिन पुलिस ऐसे दहेज के लालचियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कोर्ट ले जाती है पर दहेज के लालची हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
थाना क्षेत्र के गांव बोझा शमशेरगंज निवासी उर्मिला देवी पत्नी सहदेव सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी अंजू की शादी करीब 4 वर्ष पूर्व थाना एलाऊ के गांव निहालपुर निवासी रजनीश पुत्र जयवीर सिंह यादव के साथ की थी। उन्होंने बताया की शादी के 1 साल बाद पति रजनीश तथा पिता जयवीर, सास रत्नेश कुमारी ने उनकी पुत्री से अतिरिक्त दहेज के तौर पर एक कार की मांग शुरू कर दी। उन्होंने बताया की शादी के समय उन्होंने अपने सामर्थ्य के अनुसार 10 लाख रुपए नगद कैश, एक अपाचे मोटरसाइकिल कपड़े,बर्तन के साथ सोने की चेन दी थी उन्होंने असमर्थता व्यक्त करते हुए कहा कि कार देने की उनकी हैसियत नहीं है। कार न दे पाने के कारण उनके दामाद ने अंजू के साथ कई बार मारपीट की। लोकलाज के डर से उन्होंने इस मामले को परिजनों के बीच तथा रिश्तेदारों के बीच सुलझाने का प्रयास किया। हर बार दामाद ने आश्वासन दिया कि अब वह उनकी बेटी को ठीक प्रकार से रखेगा।उन्होंने आरोप लगाया की 2 नवंबर की शाम 7:00 बजे कार की मांग को लेकर रजनीश ने उनकी बेटी को गालियां दी और जमकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। घायल अवस्था में जब उनकी बेटी घर आई तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर अपने गांव बोझा में लगभग 2:00 बजे एक पंचायत कराई। पंचायत में उनका दामाद रजनीश, ससुर जयवीर, सास रत्नेश कुमारी भी आए तथा उनके पिता नाथूराम जो कि रिश्ते में अंजू के नाना लगते हैं जिनकी उम्र 80 वर्ष है तथा इंद्रपाल सिंह मौसा, सत्येंद्र जीजा अन्य परिजनों के बीच जब पंचायत चल रही थी तभी अचानक राजनेश उठे और बोले कि दहेज में कार नहीं दोगे तो मैं लड़की को नहीं ले जाऊंगा और नाराज होकर रत्नेश ने उनके 80 वर्षी पिता के ऊपर हमला बोल दिया ।जिससे उनके चोट लग गई। राजनेश ने पास में पड़ी सरिया मारकर उनको भी घायल कर दिया ।जब उनकी लड़की ने बचाने का प्रयास किया तो उसने लड़की को भी मारा पीटा। जिससे उसके शरीर में अंदरूनी चोटें आ गई।इसके बाद उक्त सभी जान से मारने धमकी देकर चले गए। उन्होंने कहा कि मेरे पति होमगार्ड में नौकरी करते हैं ।वह लोग गरीब परिवार से हैं। उनकी बेटी को जान का खतरा बना हुआ है। कार्रवाई की मांग की मांग के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है