main slideअंतराष्ट्रीय
‘इयान’ से पैदा फ्लोरिडा प्रांत में बाढ़ और बिजली संकट

तूफान (power crisis) खतरनाक होता है लेकिन यह अंदाजा नहीं था कि इससे आईसीयू की छत ही उड़ जाएगी। हालात बेहद नाजुक हैं। प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर श्रेणी-4 के इस विनाशकारी तूफान के चलते सड़कें जलमग्न हैं जॉर्जिया व दक्षिण कैरोलिना में हालात खराब हैं। इससे फोर्ट मायर्स शहर सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। यहां खतरा देखते हुए 8.5 लाख घरों की बिजली आपूर्ति (power crisis) रोक दी गई है।
करीब 20 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हैं।इयान तूफान से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में सड़कों पर बारिश और बाढ़ के बीच तटीय शहर में शार्क भी दिखाई दी। एक अन्य वीडियो में जिम कैंटोर नामक एक रिपोर्टर लड़खड़ाते हुए दिख रहा है। 240 किमी प्रति घंटे की गति से तूफान फ्लोरिडा तट से टकराया और मूसलाधार बारिश जारी है। कई क्षेत्रों में बाढ़ की आपात स्थिति पैदा हो गई है