main slideप्रमुख ख़बरें
इंदौर के लिए निकली ट्रेन में लगी आग
इंदौर:मध्य प्रदेश के रतलाम से इंदौर के लिए निकली डेमू ट्रेन के 2 कोच में रविवार सुबह प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पर आग लग गई. हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर लिए गए हैं. सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचेण् फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची. इस कारण यात्री खुद ही अपना सामान लकेर रेलवे स्टेशन के समीप के रत्तागिरी फोरलेन पहुंचे और अलग.अलग साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए.