किसानों ने भाकियू किसान के जिलाध्यक्ष को किया सम्मानित !
किशनी।देश का अन्नदाता किसान कितनी भी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा हो पर वह कभी अपनी मेहनत और जुझारूपन की आदत को नहीं छोड सकता। इसी आदत के चलते नगरपंचायत के कई किसानों ने किशनी माइनर में कई माह के बाद पानी आने को लेकर किसान यूनियन के प्रति कृतज्ञता ब्यक्त कर जिलाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया।
किशनी माइनर में ठेकेदार द्वारा सिल्ट सफाई ठीक से न करने के से माइनर रूंध गई थी। उसमें जगह जगह कंटीली झांडियां व घास उग आई थी तथा माइनर में दर्जनों स्थानों पर बंध तथा खन्दियां कर देने के कारण माइनर में पानी आने की सम्भावना समाप्त हो गई थी। कई बार किसानों ने पानी के लिये प्रदर्शन किये पर उनकी आबाज किसी ने नहीं सुनी। किसानों ने किसी तरह सबमर्सिवल के पानी से धान की रोपाई तो करली पर अभी फसल के तैयार होने में काफी समय होने के कारण इस समस्या को भा0कि0यू0 किसान ने अपना मुद्दा बनाया। जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे करीब दो सौ बाइक सवारों के साथ डीएम कार्यालय गये और डीएम को ज्ञापन दिया।
माइनर में पानी आने पर किसानों ने किया खुशी का इजहार
डीएम के आदेश और सख्ती के बाद बिभाग हरकत में आया और उसने समान से लेकर किशनी तक सारी खन्दियों को बन्द करा दिया तथा माइनर की सिल्ट सफाई करा दी। इसके बाद समान रजबहे का एक गेट खोल दिया। एक गेट के खुलने से ही कुछ मात्रा में ही सही पर पानी किशनी तक पहुंच गया। इसके बाद किसानों की खुशियों का ठिकाना रहा। किसानों ने माइनर पर ही यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे को फोन कर बुलाया।
इसके बाद सभी किसानों ने उनका तथा उनके साथ आये किसान नेता राघवेन्द्र चौहान,रिन्कू तिवारी तथा सोनू दुबे का तिलक कर माला पहनाकर मिष्ठान खिलाया तथा यूनियन में जुड़कर उनका हर कदम साथ देने का वायदा किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अभी कुछ हिस्से की सफाई बाकी है। एक दो दिनों में सफाई का काम पूरा होते ही दोनों गेट खोल दिये जायेंगे। इसके बाद माइनर में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। जिलाध्यक्ष ने किसानों की मदद के लिये डीएम को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राजेन्द्र चौहान,राधे शाक्य,फूल सिंह बाथम,अरविंद शाक्य,प्रमोद शाक्य,गुरूदेव,कुंअरपाल,दिनेश सक्सेना,राधेश्याम शाक्य,रवि पाल,रवि शाक्य,अशोक कुमार,रविन्द्र कुमार,रिन्कू शाक्य,सुरेन्द्र शाक्य आदि मौजूद थे।