राज्य

किसानों को नहीं मिल पा रही पर्याप्त बिजली

 फतेहपुर, जनपद के ग्राम सभा धौरहरा के ग्राम प्रधान राम विशाल का कथन है कि इस उमश भरी गर्मी से मेरे ग्राम पंचायत में काफी लोग बीमार पड़े हैं जिनके लिए बिजली की अति आवश्यकता है जिससे उन्हें पंखे के माध्यम से कम से कम हवा तो मिल सके मेरे ग्राम पंचायत में इस कदर जर्जर तारों से 11000 बोल्ट बिजली चल रही है जिसके कारण आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है अपने क्षेत्र के विद्युत विभाग में काम कर रहे संविदा कर्मियों से जब हमने बात किया तो उन्होंने बताया कि हमारे सामने मजबूरी है विभाग से सामान नहीं मुहैया हो रहा है.

आखिरी 7 मिनट … जब खुद के सहारे होगा चंद्रयान-3  (चंद्रयान-3)

इस संबंध में जब सुशील कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास 18 बीघे ध्यान लगा हुआ है जिसमें बिजली कुल 8 घंटे मिल रही है l बरसात हो नहीं रही 18 बीघा धान की फसल को तैयार करने में लगभग 74 हजार की लागत लग चुकी है एक तरफ जहां सरकार का 18 घंटा बिजली देने का आदेश है वहीं पर 8 घंटे कल बिजली मिल रही है जिससे हम किसानों का भला नहीं हो पा रहा है l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button