main slideअंतराष्ट्रीय

विमान में बम होने की झूठी निकली सूचना

सिंगापुर (false) एयरलाइंस के एक विमान ने सैन फ्रांसिस्को से सिंगापुर के चांगी के लिए उड़ान भरी। इस बीच 37 साल के यात्री ने दावा किया उसके हैंडबैग में बम है, बम की सूचना मिलने के बाद सिंगापुर एयरफोर्स ने दो फाइटर जेट्स F16C/Ds को विमान के पीछे भेजा।

सेना ने तुरंत विमान की और यात्री की तलाशी ली, लेकिन बम की धमकी झूठी (false) निकली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है। इसके बाद विमान की लैंडिंग चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कराई गई। सिंगापुर एयरलाइंस को दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइंस में से एक है, लेकिन कुछ सालों में इसमें ऐसी कई घटनाएं देखी गई।

https://vicharsuchak.in/relatively-lack-of-skill-despite-having-a-degree/

2019 में मुंबई से सिंगापुर जा रहे विमान में बम होने की सूचना मिली। सिंगापुर एयरफोर्स की निगरानी में चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया था। सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने के 16 घंटे 25 मिनट बाद 5:50 बजे चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हम जांच में सहायता कर रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button