उन्नाव
निराला प्रेक्षागृह परिसर, उन्नाव में नवाचार व जनपद की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का महामहिम द्वारा किया गया अवलोकन !

“आपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सैनिकों द्वारा दिखाया गया साहस काबिल-ए-तारीफ-महामहिम बेटा-बेटी सबको जन्म लेने का अधिकार है, मारने का अधिकार किसी को भी नही ” मा0 राज्यपाल महोदया जनपद में महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनन्दीबेन पटेल द्वारा भ्रमण के दौरान निराला प्रेक्षागृह परिसर में नवाचार व जनपद की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ/अवलोकन किया गया। साथ ही निराला प्रेक्षागृह सभागार में आयोजित कार्यक्रमों केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र आदि वितरित किए गए।
निराला परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान मा0 राज्यपाल महोदया द्वारा विभागीय अधिकारियों से नवाचार कार्यक्रम, योजनाओं व लाभान्वित लोगों के संबंध में जानकारी ली गयी। साथ ही मियांगंज के किसान श्री सजीवन लाल को कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्तर्गत कीटनाशक/उवर्रक के छिड़काव हेतु ड्रोन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना की लाभार्थी श्रीमती सुशीला देवी को अनुदान चेक, एनआरएलएम की महिला लाभार्थी श्रीमती सोनम को ई-रिक्शा तथा 11 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल देकर लाभान्वित किया गया। सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महामहिम के समक्ष आंगनबाड़ी केन्द्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ, समूह गीत एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पोषण गीत आदि प्रस्तुत किये गए।
इस मौके पर महामहिम द्वारा 200 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल किट एवं हाईजीन किट, पोषण अभियान अन्तर्गत 100 लाभार्थियों को पोषण पोटली, 100 लाभार्थियों आयुष्मान-कार्ड, मिशन जागृति अभियान के 50 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, स्वामित्व योजनान्तर्गत 50 लाभार्थियों को घरौनी, 100 लाभार्थियों को टीबी किट, एनआरएलएम के 100 लाभार्थियों को चेक, 05 बीसी सखी एवं 05 विद्युत सखी को प्रमाण-पत्र, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजनान्तर्गत 50 लाभार्थियों को चेक, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत 50 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 100 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 100 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, वृद्धावस्था पेंशन योजना के 100 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, स्पाॅन्सरशिप योजनान्तर्गत 100 लाभार्थियों को डेमो चेक आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मा0 राज्यपाल महोदया ने पाकिस्तान/आतंकवाद के विरूद्ध हाल ही में किए गए आॅपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों में तैनात जवानों का अभिवादन करते हुए कहा कि इस आॅपरेशन के दौरान प्रधानमंत्री जी व हमारे जवानों ने जो साहस दिखाया है वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होने कहा कि हम बुद्ध/शान्ति की भूमि से हैं, वसुधैब कुटुम्बकम् हमारा सूत्र वाक्य है। इस भावना को ठेस पहुचाने वालो को हम मुॅह-तोड़ जवाब देंगे। कानपुर विश्वविद्यालय के दो बच्चों द्वारा विकसित भारत एवं दहेज प्रथा को लेकर जो वक्तब्य दिया गया है वह प्रशंसनीय है। आने वाले 25 सालों में हम कैसा भारत चाहते हैं इसकी जिम्मेदारी देश के नौजवानों/युवाओं के कंधों पर है। विकसित भारत बनाने के लिए हर पल हमें जागरूक रहना होगा तथा अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा। हर परिवार को मेडिकल सुविधा, हर खेत को पानी, हर घर को शुद्ध पीने का जल, हर व्यक्ति को शिक्षा मिले तभी विकसित भारत का सपना पूरा होगा।
महामहिम ने कहा कि आज के समय में दहेज प्रथा तथा कन्या भ्रूण हत्या बहुत बड़ी समस्या है। उन्होने सीतापुर जेल में किए गए निरीक्षण के संबंध में कहा कि सिर्फ दहेज प्रथा के कारण 30 प्रतिशत कैदी जेल में सजा काट रहे है। इसके अतिरिक्त 30 प्रतिशत हत्या तथा 30 प्रतिशत जमीन के मामलों की वजह से जेल में हैं। उन्होने भारत सरकार की स्वामित्व योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना की वजह से जमीन को लेकर होने वाले कई प्रकार के झंगड़े समाप्त हो रहे है। महामहिम ने सभी माताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बेटों को पढ़ाएं व अच्छे संस्कार दें और आने वाली बहू को अपनी बेटी मानें। यह दुःखद है कि हम जैसे गाय, बैल, घोड़ा आदि को बेंचते हैं वैसे ही अपने बेटों को बेंच रहे हैं। सभी लोग यह संकल्प लें, कि अब न बाल विवाह होगा और न ही दहेज लेंगे। कब और किस से विवाह करना है, यह आपके बच्चों का अधिकार है। माता-पिता की जिम्मेदारी सिर्फ बच्चें को पढ़ाने तथा संस्कार देने की है। डाॅ0 अम्बेडकर के संविधान में 8-14 वर्ष बच्चों को अनिवार्य शिक्षा का अधिकार दिया गया है और सभी को शिक्षा मिलनी ही चाहिए। उन्होने बेटियों की सुरक्षा व कम लिंगानुपात को लेकर कहा कि भ्रूण हत्या महा अपराध है और बैन भी है।

यहा के नवाचार ज्ञानालय, न्यायालय आपके द्वार, मिशन जागृति आदि के लिए अधिकारियों की सराहना की और कहा कि जनपद की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर विभिन्न नवाचारों के द्वारा जनपद को आगे बढ़ायें। उन्होने कहा कि क्षय रोगियों के प्रति आत्मीयता का व्यवहार करंे। पोषण अभियान के जरिये कुपोषण की समस्या को दूर करे। उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि अब एजूकेशन सिस्टम बदल गया है ये 21वी सदी के बच्चे हंै इसलिए पढ़ाई में भी बदलाव होने चाहिए। आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को माॅ का प्यार मिलना चाहिए। इसके लिए सभी कार्यकत्रियों को चाइल्ड साइकोलाॅजी का भी प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होने बेटियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित प्राइवेट मेडिकल काॅलेज में किसी भी बेटी का शोषण न हो और उन्हे परेशान भी न किया जाए। अगर बेटियों के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत मिली तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा।
भ्रमण के दौरान महामहिम द्वारा पुलिस लाइन सभागार में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित 18 विभागों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होने कहा कि हमारा पूरा प्रयास होना चाहिए कि 12वी के बाद प्रत्येक बच्चे को यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल जाए। उन्होने निर्देशित किया कि 01 जुलाई तक 03 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक बच्चे का आंगनबाड़ी केन्द्र में तथा 06 वर्ष पूर्ण करने वाले प्रत्येक बच्चे का प्राथमिक विद्यालय में हर हाल मंे प्रवेश कराया जाए। कस्तूरबा विद्यालयों की बच्चियों को 15 दिन में कम से कम एक बार पाकशाला की भी जानकारी दी जाए। इसके अलावा उन्होने जनपद में निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने तथा स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के निर्देश सम्बन्धि” त अधिकारियों को दिये।
कार्यक्रम में मा0 सांसद डा0 सच्चिदानन्द हरि साक्षी जी महाराज, राज्यसभा सभापति श्री राज बहादुर सिंह चंदेल, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुन सिंह, मा0 सदस्य विधान परिषद श्री रामचन्द्र प्रधान, मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता, मा0 विधायक भगवन्त नगर श्री आशुतोष शुक्ला, मा0 विधायक मोहान श्री बृजेश रावत, मा0 विधायक सफीपुर श्री बम्बालाल दिवाकर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अनुराग अवस्थी, मण्डलायुक्त लखनऊ डा0 रोशन जैकब, डीएम श्री गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर, सहायक कलेक्टर श्री शौर्य अरोड़ा, सदर उप जिलाधिकारी क्षितिज द्विवेदी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी गण तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी गण आदि मौजूद रहे।