सफाई देकर बेवकूफ न समझें- जयशंकर

वॉशिंगटन। अमेरिका (Idiot) और पाकिस्तान के जो रिश्ते हैं, पाकिस्तान को न ही कभी फायदा(Idiot) हुआ है और न ही अमेरिका को। US को इस बात पर चिंतन करना चाहिए की US को पाकिस्तान के साथ संबंध बरकरार रखने से क्या फायदा मिला। अमेरिका ने 8 सितंबर को पाकिस्तान को F-16 फाइटर जेट के रखरखाव के लिए 45 करोड़ डॉलर, यानी 3,581 करोड़ देने की मंजूरी दी थी।
ये पिछले चार साल में इस्लामाबाद को दी जाने वाली सबसे बड़ी सुरक्षा सहायता थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा, UNGA के 77वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए 18 सितंबर को अमेरिका पहुंचे न्यूयॉर्क में आयोजित UNGA मीटिंग खत्म होने के बाद वे 25 सितंबर को वॉशिंगटन पहुंचे। इस दौरान जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से बातचीत करेंगे।
जयशंकर ने कहा- दोनों देशों के रिश्ते आने वाले समय में कितने मजबूत और फायदेमंद हो सकते हैं, इस पर विचार करना चाहिए। पाकिस्तान को F-16 फाइटर जेट के रखरखाव के लिए दिए गए पैकेज के बाद सामने आया है। अमेरिका की सफाई पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- आतंकवाद को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया हो किसी को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं, क्योंकि आप F-16 जैसे ताकतवर विमान की बात कर रहे हैं।