बडी खबरें

आवेदन कर सत्यापन कराकर व्यक्तिगत शौचालय का कराये निर्माण :डीएम

 विचार सूचक
 ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी, फतेहपुर : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,  शौचालय निर्माण/ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की प्रगति,  ओडीएफ व मॉडल ग्रामों की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्टर स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई l
 उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्रामों में कराए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहां की व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका सत्यापन करते हुए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य कराया जाए l निर्माणाधीन शौचालय की प्रथम किस्त निर्गत की जा चुकी है, और जिओ टैकिंग सत प्रतिशत कराकर द्वितीय किस्त की मांग पूरी कराते हुए शौचालय निर्माण कार्य पूरा काराये l जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि शौचालय निर्माण की प्रगति जिन ब्लॉकों में ठीक नहीं है उनकी दिन प्रतिदिन की रिपोर्ट लेकर कार्य पूरा काराये l साथ ही प्रगति रिपोर्ट से अवगत भी काराये l वर्ष 2022-23 में चयनित मॉडल ग्रामों, गंगा ग्रामों में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक प्लास्टिक बैंक, ई रिक्शा, सामुदायिक खाद्य गद्दा, सामुदायिक कचरा पात्र, हैंड पंप, शोक पिट, भूमिगत नाली निर्माण, यू टाइप नाली निर्माण, सिल्ट कैचर नालियों पर सामुदायिक संस्था सोक पिट, हैंड पंप प्लेटफार्म रेट्रो फिटिंग, सामुदायिक इंसीनरेटर, सामुदायिक व्यक्तिगत नाडेफ, फिल्टर चैंबर, सामुदायिक वर्मी कंपोस्ट, व्यक्तिगत शोक पिट, व्यक्तिगत खाद गड्ढे के कार्य जिन ग्रामों में अवशेष हैं  जल्द से जल्द पूरा कराया जाए l साथ ही शासनादेश के अनुसार उक्त कार्यों के लिए 70% स्वच्छ भारत मिशन, 30% प्रतिशत द्वितीय (15 वां वित्त आयोग  ) मनरेगा व अन्य मत से कराया जाना है l किस मत से कितना कार्य हुआ है उसकी रिपोर्ट से अवगत काराये l चाइनीस मॉडल ग्रामों में जिन ब्लॉकों की प्रगति कम है उसमें निगरानी बनाए रखते हुए कार्य पूर्ण कराने के निर्देश संबंधितों को दिए l इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी सहित  संबंधित उपस्थित रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button