डीएम ने आगामी त्योहारों को लेकर की बैठक

हाथरस । हाथरस (upcoming festivals) में डीएम ने कलेक्ट्रेट में आगामी त्योहारों (upcoming festivals) को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने बिना अनुमति ताजिए नहीं निकालने के निर्देश दिए। डीएम ने स्थानीय अभिसूचना इकाई से किसी भी प्रकार की अनहोनी पर सूचना एसडीएम को देने को कहा।
उन्होंने कहा कि ताजिया निकालने के लिए निर्धारित प्रारूप पर ताजिये के आकार, जुलूस में शामिल होने वाले लोगों की संख्या और अन्य जानकारी के साथ सूचना संबंधित थाने में देनी होगी। पंचायत सहायकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी, सीओ और एसओ से मोहर्रम में ताजिया ले जाने वाले मार्गों की जांच करने के निर्देश दिए।उन्होंने संबंधित थाना प्राभारी को उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जुलूस की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए।
वहीं स्वयं सेवकों को पहचान पत्र भी जारी किया जायेगा। पूर्व में विवादित स्थलों और व्यक्तियों को किसी भी दशा में ताजिया निकालने की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी।
उन्होंने कहा की सभी थानाध्यक्ष अपने थाने में पीस कमेटी की बैठक अवश्य कर लें। ताजिया ले जाने के मार्ग और कर्बला की लिस्ट तैयार कर लें। ताजिया निकालने वाले संयोजक अपने स्तर से स्वयं सेवकों को तैनात कर उनकी सूची, नाम और मोबाइल नंबर थाने में देंगे।