मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री किसी भी दशा में न हो-जिलाधिकारी
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री किसी दशा में न हो, आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए निरंतर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाये, त्योहारों के दृष्टिगत दूध, मावा में मिलावट की अधिक संभावना रहती है, दूध, मावा विक्रेताओं पर विशेष नजर रखी जाए, दीपावली पर लोगों को उत्तम क्वालिटी की मिठाई मिले, सड़क के किनारे खुली मिठाइयों की बिक्री न हो, जनपद के मेडिकल स्टोर्स का नियमित निरीक्षण किया जाए दवा विक्रेता खरीदार को बिल उपलब्ध करायें नारकोटिक्स दबा की बिक्री पर विशेष नजर रखी जाए. जिन दवा विक्रेताओं द्वारा उक्त कैटेगरी की दावाओं की बिकी की जाए, उसका पूरा विवरण रखा जाए।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने प्रशिक्षित युवतियों को प्रमाण पत्र किये वितरित
उक्त निर्देश जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि निगरानी समिति की बैठक में देते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि लोगों को अपमिश्रित खाद्यान्न सामग्री न मिले, बाजार में गुणवत्तायुक्त सामग्री की बिक्री हो इसके लिए निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होने खाद्य एवं औषधियों में अपमिश्रण रोकने के लिए की गयी कार्यवाही की जानकारी करने पर पाया कि खाद्य अनुभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 895 निरीक्षण, 104 छापे की कार्यवाही कर 153 नमूने संग्रहित कर 208 वाद दायर किये गये, दायर वादों के सापेक्ष 63 वाद निर्णित कर 17 लाख 16 हजार रू. जुर्माना वसूला गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आमजन को मिलावट की पहचान, खाद्य पदार्थों के प्रयोग, रख-रखाव हेतु निरंतर जागरूकता अभियान संचालित किये जा रहे हैं. जागरूकता अभियान के मिलावट की पहचान के तरीके 565 खाद्य कारोबार कर्ताओं को बताये गये। अन्तर्गत 1565 उपभोक्ताओं एवं 1868 स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया है साथ ही खाद्य कारोबार कर्ताओं को कार्यशाला आयोजित कर भोजन को स्वच्छ बनाने रखने, कच्चे माल में औषधि निरीक्षक ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में 401 थोक औषधि विकय एवं 1014 फुटकर औषधि विक्रय लाइसेंस धारक हैं नियम 51 के तहत अब तक 36. नवीन संविधान परिवर्तनों के अन्तर्गत 77 निरीक्षण किये गये, इस वर्ष अब तक 17 औषधि लाइसेंस निलम्बित एवं 02 लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है, 05 प्रवर्तन की कार्यवाही कर 97 हजार रू. की औषधि सीज की गयी, छापों के दौरान 08 औषधियों के नमूने भी एकत्र किये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर से सानिया सोनम एजाज, मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे. बैठक का संचालन जिला अभिहीत अधिकारी डा. टी.आर. रावत ने किया।